सिर्फ 25 हजार लगाकर शुरु करे ये काम 3 लाख की होगी कमाई

अगर आप खेती करते है और आपको खेती में कुछ फायदा नहीं हो रहा है या फिर आप खेती करने की सोच रहे है तो आपको एक काम बताते है जिसमे आपको सिर्फ 25 हजार लगाना है और उस से आपको 3 लाख तक की कमाई होगी .और आपको ये जान कर हैरानी होगी की इस काम में किसी भी प्रकार की टेक्निकल नॉलेज भी नहीं चाइये और दोस्तों ये खेती है मोती की खेती जिसके बारे में आपने पहले सुना होगा पर करनी कैसे है ये पता नहीं होगा .आज कल मोती की खेती बहुत प्रचलित हो चुकी है और इसकी खेती करने में ज्यादा पैसा भी नहीं लगता क्योकि इसमें सरकार आपको 50 परसेंट की सब्सिडी सरकार से मिलती है .तो चलिए आपको बताते है इसकी खेती कैसे करनी है .
कैसे शुरू करे मोती की खेती
दोस्तों आपको मोती की खेती करने के लिए एक तालाब या फिर जोहड़ की जरूरत होगी और उसमे सिप की जरूरत .अगर आपके आस पास तलाब नहीं है तो आप अपना भी तलाब खुदवा सकते है और खुसी की बात ये है की आपको तलाब खुदवाने के लिए सरकार की तरफ से 50 परसेंट की सब्सिडी मिलेंगी .
अब आप ये सोच रहे होगे की सिप आपको कहा से मिलेंगे तो आपकी ये परेशानी भी हम आपकी ख़तम कर देते है तो दोस्तों आप सिप दक्षिण भारत या फिर बिहार से मिल जायेंगे .इसके इलावा हमारे देश में बहुत ही ऐसी जगह है जो सिप की खेती करने के लिए लोगो को ट्रेनिंग भी देते है ताकि आप वहा से सिख कर खुद अपना काम शुरू कर सके .
कैसे करते है सिप की खेती
अब आपको बताते है की सिप की खेती कैसे करनी है तो आपको बता दे की आप सिप मछुआरो से खरीद सकते है ,उसके बाद उस सिप को दो दिन के लिए खुले पानी में छोड़ना पड़ता है .क्योकि पानी में खुला रखने से इसको हवा और धुप लग जाती है जिसके बाद सिप ढीला पड़ जाता है ,उसके बाद सिप को खोल कर सांचे में डाल दिया जाता है .ये साचा जब सिप को लगता है तो वो अंदर से एक चिपचिपा पानी छोड़ता है .
ऐसा करने की कुछ समय बाद वो पानी जो चिपचिपा होता है एक मोती का रूप धारण कर लेता है ,और साथ ही साथ अगर आप मोती को किसी भी प्रकार में बनाना चाहता है तो आप उसी प्रकार के सांचे में डाल सकते है .और आज कल तो डिजाईन वाले मोती की बहुत मांग मार्किट में है .
कितना होता है निवेश
आपको मोती का कारोबार शुरू करने के लिए 25 से 35 हजार रुपये तक लगते है एक बार जब सिप तयार हो जाता है तो एक सिप में से दो मोती निकल जाते है .एक मोती की कीमत बाजार में 120 रुपये तक होती है और अगर मोती अच्छा हो तो 200 रुपये तक भी मिल जाता है ,तो दोस्तों आप ऐसे काम करके लाखो रुपये कमा सकते है अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगे तो शेयर जरूर करना .