
हर किसी का सपना होता है की वो बहुत सारा पैसा कमाए और साथ ही साथ उसके पास बंगला हो और चार हो ,पर दोस्तों कई लोग कार नहीं ले पाते क्योकि उनके पास इतना पैसा नहीं होता .लेकिन दोस्तों अब आपको उदास होने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार माइक्रो एस यू वि लांच कर दी है .बहुत ही शानदार लुक और जबरदस्त इंजन के साथ अब इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गयी है ,जिसको भी ये चार लेनी है वो मात्र 21 हजार दे कर ये गाडी को बुक कर सकता है .
क्या है खासियत इस गाडी में
टाटा कंपनी ने इस गाडी में स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की है इस गाडी में ,यानी के जब आप ट्रैफिक लाइट में अपनी गाडी रोकोंगे तो आपकी गाडी अपने आप बंद हो जाएँगी जिस से आपके डीजल या पेट्रोल की बचत होगी .साथ ही साथ आपको अपनी कार में बेहतर माइलेज मिलेंगा ,कंपनी ने इस कार को चार चार अलग परसोना ट्रिम में पेश किया है .जिसमे प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिश्ड और क्रिएटिव परसोना शामिल है,इस कार का निर्माण महाराष्ट्र के पुणे में होगा .
टाटा की इस पंच गाडी में कमपनी ने केवल एक ही इंजन को पेश किया है ,कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की शमता से 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है .ये इंजन 86 hp की पॉवर से 113 nm टार्क पैदा करता है जो की सबसे अलग है ये इंजन 5 मेनुअल और आटोमेटिक गियर के साथ आता है .
मिलते है शानदार फीचर
टाटा की इस नयी गाडी में एक से एक शानदार फीचर है जो की इसको दूसरी गाडियों से अलग बनाते है ,इस कार में आपको दो बेग ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,चाइल्ड सीट कवर ,फ्रंट पॉवर विंडो ,सेन्ट्रल लॉकिंग जैसे सिस्टम है .इसके साथ हर्मन कंपनी का म्यूजिक सिस्टम और चार स्पीकर भी है ,और साथ ही साथ एडजस्ट होने वाला मिरर ,रियर पॉवर विंडो ,फॉलो में हेडलैंप ,चार्जिंग सिस्टम बहुत दुसरे फीचर भी है .
फ़िलहाल कंपनी ने इसको प्रदर्शन के लिए लांच किया है ,और इसकी अधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार कंपनी इसको अधिकारिक तौर पर 20 अक्टूबर को बिक्री के लिए खोलेंगी और तभी इसकी कीमत से प्रदा उठेंगा .