64 लाख में बिका पुराना iPhone वजह है की

हम सभी जानते हैं कि सबसे उच्च स्तर की मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के द्वारा बनाया जाने वाला आईफोन काफी महंगा फोन होता है। परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि आईफोन का एक पुराना मॉडल हाल ही में 64 लाख रुपयों में बेचा गया। जी हां दोस्तों यह फोन इतना महंगा बिकने के पीछे बहुत ही बड़ी वजह है। दरअसल यह फोन एक विशेष सुविधा से लैस किया गया था जिसके बाद इसकी इतनी कीमत लगाई गई।
क्या है इस फोन में खासियत
दरअसल 64 लाख में बिकने वाला यह आईफोन साल 2017 में कंपनी के द्वारा लांच किया गया था। यह आईफोन का iPhone X मॉडल था। हाल ही में आई फोन के द्वारा लांच किए गए आईफोन 13 से लोग उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी के द्वारा इस फोन में USB Type C चार्जर लगाया जाएगा। परंतु कंपनी ने यह चार्जर इस फोन में नहीं लगाया जिसके बाद काफी लोग मायूस हुए। परंतु इसी बीच एक इंजीनियर ने अद्भुत कमाल कर दिखाया।
Ken Pillonel नाम के एक शख्स ने साल 2017 में लांच हुए iPhone X में USB Type C चार्जर लगा कर एक नया प्रयोग करने का प्रयास किया जिसमें वह व्यक्ति सफल भी हुआ पुणे बिहार अपने द्वारा किए गए इस एक्सपेरिमेंट का पूर्ण तरह वीडियो बनाकर इस व्यक्ति ने शेयर किया जिसके बाद यह वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ और इस फोन की डिमांड बढ़ गई। फोन की डिमांड बढ़ती हुई देख शख्स ने यह फोन ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी के लिए डाल दिया।
कितने की लगाई गई बोली
यह फोन बीते 1 नवंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नीलामी के लिए डाला गया था। जिसके बाद शुरुआत में इस फोन को खरीदने के लिए $1600 की कीमत लगाई गई परंतु धीरे-धीरे नीलामी की कीमत बढ़ने लगी और यह कीमत जाकर पहुंची 86,001 डॉलर तक। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत कुल 63,96000 रुपए होती है। हालांकि यह भी बताया गया है कि इस फोन को खरीदने के लिए एक मिलियन डॉलर तक भी बोली लगाई गई है परंतु इस शख्स के द्वारा यह फोन 64 लाख रुपए में बेच दिया गया।