
दुनिया भर में परिवहन के साधनों को लेकर दिन पर्तिदिन नए नए प्रयोग हो रहे है अभी थोड़े दिन पहले एक देश ने फ्लाइंग कार का डेमो दिखाया था ,अब इस दोड में भारत भी शामिल हो गया है .कुछ ही दिन पहले हिंदुस्तान ने अपनी ड्रोन निति लांच कर इसकी झलक भी दिखा दी थी .अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति राय सिंधिया ने मेक इन इंडिया के तेहत बनी पहले फ्लाइंग कार का जब मॉडल देखा तो उसकी जम कर तारीफ़ भी की .
कैसे बनेंगी ये इंडिया की पहली फ्लाइंग कार
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति राय सिंधिया ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने भारत में बन रही एक नयी फ्लाइंग कार का मॉडल दिखाया है .उन्होंने बताया की विनाता ऐरो मोबाइल ने भविष्य में उड़ने वाली जो कार का मॉडल दिखाया है वो काफी ही काबिले तारीफ़ है .
उन्होंने लिखा की एक बार ये कार बन जाये तब आने वाले समय में परिवहन के साधनों समेत सामन ले जाने और आपात कल के समय इस कार का प्रयोग चिकित्सा में किया जायेंगा जो की कई लोगो की जान बचा सकता है .
आपको बता दे की आने वाली 5 अक्टूबर को लन्दन में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पर्दर्शनी हेलितेच में हिंदुस्तान की बनी हुई पहली हवा में उड़ने वाली कर को दिखाया जायेंगा .ये कार एशिया की सबसे पहली हाई ब्रीड कार है जो की बिजली से तो चलेंगी ही साथ ही साथ जेव इंधन से भी चलेंगी जो की अपने आप में एक नया ही अजूबा है .
क्या क्या है इसमें सुविधा
इस हाई ब्रीड कार का वजन 1100 किलो है लेकिन ये 1300 किलो तक वजन ले जा सकती है यानि की अपने भर से भी ज्यादा वजन को ,ये उड़ने वाली कार की कुछ टेक्नोलॉजी विमान जैसे ही है ये विमान जैसे ही टेक ऑफ कर सकती है .इस कार में एक जनरेटर लगा हुआ है लेकिन अगर किसी कारण से जनरेटर काम करना बंद कर दे तो इमसे इमरजेंसी के लिए बेक उप प्लान भी दिया गया है .
कंपनी का दावा है की ये कार बहार से देखने में तो शानदार है ही साथ ही साथ इसमें अंदर भी काफी सुविद्या दी गयी है ,इसमें जीपीएस ट्रैकर तो है ही साथ ही साथ अंदर मनोरंजन की सुविधा भी दी गयी है .इसमें सब होने के साथ सुरक्षा का भी काफी ख्याल रखा गया है किसी भी आपात काल में आप के लिए इसमें पेराशूट का इस्तेमाल भी कर सकते है .