108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Poco X5 Pro इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने खुद किया खुलासा

POCO X5 Series: Poco ने भारत में अपनी POCO X5 Series के तहत आने वाले डिवाइस Poco X5 Pro का लॉन्च तय कर दिया है। फोन की एंट्री आने वाली 6 फरवरी की तारीख को होने वाली है। Poco स्मार्टफोन्स को ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अच्छे से पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये डिजाइन में कुछ बदलावों के साथ अधिकतर रीब्रांडेड Xiaomi फोन हैं। Poco के हाल ही में लॉन्च हुए Poco C50 और Poco F4 को काफी पसंद किया गया। बता दें कि भारत में Poco X5 Pro फोन के लॉन्च को लेकर Flipkart प्लेटफार्म पर लिस्टिंग देखी जा सकती है। लिस्टिंग में डिवाइस के लिए नई टैगलाइन “अनलीश एक्स” रखी गई है। खास बात यह भी है कि कंपनी ने नए Poco X5 Pro फोन के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर Hardik Pandya को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आइए, आगे आपको Poco X5 Pro फोन से जुड़ी पूरी डिटेल बताते हैं।
कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर जारी किया है। इसमें ब्रांड एम्बेसडर हार्दिक पांड्या फोन को येलो कलर ऑप्शन में दिखा रहे हैं। इससे कई जानकारी सामने आ गई है। नए Poco X5 Pro स्मार्टफोन में न सिर्फ डिजाइन बढ़िया मिलने वाला है बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। टीजर इमेज के अनुसार, फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है।
This February, we are bringing the spotlight back to a series of Mid-range kings! 👑
— POCO (@POCOGlobal) January 30, 2023
#TheSecretToWin #POCOX5Pro5G #POCOX55G pic.twitter.com/JQVUbwyAJU
अब आखिरकार इस सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तारीख का पता चला है। Poco ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके बताया कि Poco X5 और X5 Pro 6 फरवरी को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होंगे। फोन की ऐलान 20:00 GMT+8 पर एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में होगा।
फोन को ग्लोबली भी किया जाएगा लॉन्च
POCO ने फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट को भी कन्फर्म कर दिया है। कंपनी 6 फरवरी को ही इसे ग्लोबली भी लॉन्च करने वाली है। इसके रेंडर से पता चलता है कि इसमें फ्लैट पंच होल स्क्रीन दी गई है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में भी उतारा जाएगा। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, POCO X5 Pro 5G को Redmi Note 12 Speed Edition के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें Snapdragon 778G चिपसेट दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का होगा।
Poco X5 Pro लॉन्च डेट
कंपनी Poco X5 Pro डिवाइस को आधिकारिक तौर पर 6 फरवरी की शाम 5:30 बजे भारत में लॉन्च करेगी। अगर ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो फोन को इसी दिन 20:00 GMT+8 यानी 5:30 PM IST पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ग्लोबल मार्केट में Poco X5 5G भी लॉन्च कर रही है, जिसे भारत में कुछ समय बाद लाया जा सकता है।
Poco X5 स्पेसिफिकेशन्स
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन को नए कलर्स जैसे येल्लो शेड देखने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात की जाए तो दोनों पोको फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी + रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। Poco X5 में Snapdragon 695 CPU मिल सकता है, जबकि Poco X5 Pro ज्यादा पावरफुल Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा की बात की जाए तो X5 Pro में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा मिलने की उम्मीद है, वहीं स्टैंडर्ड 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इन दोनों में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।