मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों तथा कर्मचारियों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. सीएम कर्मचारियों को दिवाली की मिठाई के लिए 501 रूपये भिजवाएंगे.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारी, चौकीदार तथा ट्यूबवेल ऑपरेटरों को सीएम के द्वारा यह तोहफा भेजा जाएगा. ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ तथा ग्रामीण चौकीदार संघ ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मासिक मानदेय बढ़ाने पर उनका मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया.
सफाई कर्मियों को मिला दिवाली तोहफा
सीएम ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मासिक मानदेय 14 हजार से बढ़ाकर 15 हज़ार कर दिया है.
ग्रामीण चौकीदारों को भी सीएम के द्वारा तोहफा मिला है. चौकीदारों को प्रतिवर्ष लाठी तथा बैटरी के लिए हजार रुपए मिलेंगे और 11000 रूपये के मानदेय के साथ 4000 रूपये का वर्दी भत्ता तथा हर 5 साल बाद एक साइकिल भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं सभी का विकास हो. किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जाए. गरीब तथा अंत्योदय परिवारों की आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति सुधारने की कोशिश जारी है.