Tina Dabi Son Photo: आईएएस टीना डाबी के बेटे के नाम का हुआ खुलासा, बेटे को लाड लड़ाते दिखे पापा

Manoj aggarwal
2 Min Read

Tina Dabi Son Photo: आईएएस टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. वह कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में छाई रहती है. आईएएस टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी है.

पहले बार शेयर की बेटे की फोटो

पिछले कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने एक बेटे (tina dabi son) को जन्म दिया था जब से वह मां बनी है, उसके बाद से उन्होंने पहली बार अपने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह काफी खुश दिखाई दे रही है.

हालांकि मीडिया पर लोगों द्वारा उनके बच्चे की फोटो का इंतजार किया जा रहा था जो अभी कुछ ही दिन पहले शेयर की गई है. फोटोस में दिखाई दे रहा है कि इस तीन एक सोफे पर बैठी है और उनके नवजात बच्चा भी सोफे पर ही उनके साथ लेटा हुआ है. इस फोटो में वह अपने बेटे को निहार रही है और काफी खुश भी दिखाई दे रही है. इस फोटो में टीना डाबी काफी सुंदर दिखाई दे रही है.

ये रखा बेटे का नाम

उन्होंने अपने बेटे का नाम पोस्ट में कमेंट करके बताया है. टीना डाबी ने अपने बेटे का नाम निखिल रखा है. टीना ने एक और फोटो अपने पति की शेयर की है जिसमें उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे अपने बेटे (pardeep gawande son) को सीने से लगाकर दुलार करते दिखाई दे रहे हैं.

Share this Article