कार को बाढ़ में बहने से रोकने के लिए शख्स ने किया गजब का जुगाड़, रस्सी का झूला बनाकर छत से बांधा

मानसून के सत्र में देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां बहुत अधिक पानी भरा हुआ है और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात होने के बाद में काफी लोग अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं और काफी लोग ऐसे हैं जो घर के अंदर नहीं रह सकते इसलिए बचने के लिए छत पर चढ़े हुए हैं। ऐसी परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने एक गजब का जुगाड़ बनाया है जिसकी वजह से पानी के तेज बहाव में उसकी गाड़ी बहने से रुके। आइए जानते हैं क्या पूरी खबर।
कार को रस्सी से बांधकर बाढ़ में बहने से रोका
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर फैल रहा है जहां तेलंगाना के सिरिसिल्ला जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यहां के शांति नगर इलाके के गलियों में बुरी तरह पानी भरा हुआ है और इस पानी का बहाव बहुत अधिक तेज है जिसके चलते हैं आम इंसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक शख्स ने अपनी कार को पानी में बहने से बचाने के लिए एक गजब का जुगाड़ कर दिया। उसने अपनी कार को राशियों से इस तरह बांधा की वह कार पानी में न बहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर काफी लोग उस शख्स के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं जिसने यह कारनामा कर दिखाया अब देखने वाली बात यह है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में कितने लोग और ऐसे हैं जो इससे कुछ सीख लेंगे और अपने साधन को और सामान को बाढ़ में बहने से बचा सकेंगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “अब सिरिसिल्ला इस तरह के जुगाड़ के लिए मशहूर हो गया है पर यह बार सिरिसिल्ला में कार के मालिक ने अपनी गाड़ी को इस तरह रस्सी से बांधा है।”
इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शख्स ने किस तरीके से अपने कार को पानी में बहने से बचा लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार आधे से ज्यादा पानी में डूबी हुई है। जिसे एक शख्स ने कार को दोनों तरफ से एक मजबूत रस्सी से बांध दिया इसके बाद वह है इस रस्सी को छत पर लगे हुए एक खंभे से बांधता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।