लोगों ने कहा पीवी सिंधु को दीजिए ‘THAR’, आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब

टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का मान बढाते हुए ब्रोंज मेडल जीतकर इतिहास रचने वालीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सोशल मीडिया के जरिए लगातार बधाईयाँ मिल रही हैं. इसी बीच देश के बड़े कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर माध्यम से उन्हें बधाई दी हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश से जुड़े विषयों पर अपनी राय रखते हैं. इसके आलावा उन्हें जब भी कोई काम पसंद आता हैं तो वह तोहफे में गाड़ियाँ भी गिफ्ट करते रहते हैं.
रविवार(1 अगस्त) को पीवी सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे सेट में 21-13, 21-15 से हारकर महिला ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.
पीवी सिंधु के ब्रोंज जीतने बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें गाडी गिफ्ट करने की बातें रह रहे हैं. कुछ लोगों ने सिंधु को मशहूर ‘THAR’ देने की बात भी कहीं हैं. अगर सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठा हैं तो ऐसे में आनंद महिंद्रा भी कहा चुप बैठने वाले थे. महिंद्रा ने बताया कि सिंधु को पहले ही थार डी जा चुकी हैं.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट द्वारा कहा, “पीवी सिंधु के गैराज में पहले से हु मौजूद थार है.
इससे पहले पीवी सिंधु के ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीतने के बाद बधाई देते हुए आनंद महिंद्र ने लिखा, “यदि किसी मानसिक शक्ति का कोई ओलंपिक होता तो उसमें सिंधु टॉप पर आतीं, सोचिए मनोबल गिराने वाली हार के बाद कितनी प्रतिबद्धता से उन्होंने मैच खेला और जीत भी हासिल की.”
दरअसल यही वो ट्वीट था, जिसके बाद लोगों ने उनसे पीवी सिंधु को थार गिफ्ट करने की बात कहीं थी, हालंकि वह इस स्टार खिलाड़ियों को गिफ्ट के रूप में थार दे चुके हैं.अपने ट्वीट के साथ बिजनेसमैन महिंद्रा ने 2016 रियो ओलंपिक की फोटो भी शेयर की. इस फोटो में रेसलर साक्षी मलिक और पीवी सिंधु थार गाडी में खड़ी होकर लोगों का अभिवादन कर रही हैं. 2016 ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.
टोक्यो 2020 ओलंपिक की बात करे तो भारत ने अब तक सिर्फ 2 मेडल जीते हैं. सीजन की शुरुआत चानू सैखोम मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीतकर की थी. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 49kg के मुकाबले में खिताब जीता था. जिसके बाद पीवी सिंधु ने रविवार को ब्रोंज दिलाकर दूसरी सफलता दिखाई है. हालाँकि अब भारत की हॉकी पर टिकी होंगी.