सयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने रूस से कहा की ह-मला रोक कर शांति की तरफ जाए

जहा एक तरफ रूस ने सबकी उमीदो को तोड़ कर यूक्रेन के ऊपर कारवाई कर दी है उसको देख कर सारी दुनिया हैरान है ,रूस ने अपनी पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के ऊपर कारवाई की है .रूस का साथ देने के लिए बेलारूस भी आ गया है ,उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा की रूस ने ऐसा करके बहुत गलत किया है और ये रूस के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं होगा .इसके जवाब में रूस ने कहा है की हम हर प्रकार के नतीजे को तयार है ,उधर यूक्रेन ने भी कहा है की हम भी इसका माकूल जवाब देंगे .
सयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने की शान्ति की अपील
इधर जब रूस ने करवाई की है तो सयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने रूस से अपील की है वो इस करवाई को तुरंत रोके क्योकि ये पूरी दुनिया के लिए खतरे की बात है .अगर ये कारवाई नहीं रुकी तो पूरी दुनिया के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित होगा ,दूसरी तरफ यूक्रेन ने रूस के साथ सभी राजनयिक सबंध ख़तम कर दिए है .
इधर भारत में भी इस कारवाई के कारण बड़ा आसार देखने को मिला है ,भारत का सेंसेक्स 2700 से ज्यादा अंक गिर गया है ,ये तो बस शुरवात है आगे ये देखना दिलचस्प होगा की क्या होगा .
दूसरी तरफ नाटो भी रूस के खिलाफ तयारी कर रहा है कारवाई करने को ,ये बता दे की नाटो में कुल 30 देश है और अगर वो इस मामले में आ गया तो इसके नतीजे बहुत ही ज्यादा ख़राब होगे .यूक्रेन में भी मार्शल लॉ लगा दिया गया है ,लेकिन पुतिन ने ये भी कहा है की हमारी कोई भी योजना यूक्रेन पर कब्ज़ा करने की नहीं है .