
हाल ही में एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन है। लेकिन वह खबर ही ऐसी है कि चारों ओर सिर्फ और सिर्फ उसी की चर्चाएं हो रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह की खबरें वायरल होती रहती है और उनमें से कुछ खबरें तो ऐसी होती है, जिन पर विश्वास करना नामुमकिन होता है। और यह खबर भी कुछ ऐसा ही है जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल कार्य है। लेकिन सोर्सेज की मानें तो यह बिल्कुल सच्ची घटना है।
दरअसल बात यह है, कि एक व्यक्ति ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा अमेरिका के रहने वाले 28 साल के एक व्यक्ति ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक 28 साल के एक आदमी ने पिछले साल यानी कि साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया है। आपको बता दें, कि अमेरिका का रहने वाला यह शख्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है। वह अपनी दिनचर्या की सारी रूटीन अपनी बेटी के साथ किए हुए हर मूवमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है।
मामला क्या है
खबर के अनुसार बताया जा रहा है, कि यह अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया नामक जगह का रहने वाला ऐश पैट्रिक स्कैड बचपन से ही एक महिला था। जिसकी उम्र फिलहाल 28 वर्ष है आपको बता दें, कि यह था तो महिला लेकिन यह शुरू से ही पुरुष बनना चाहता था। जिसके लिए उसने साल 2020 से पहले टेस्टेस्टेरॉन और ऑस्ट्रोजेन ब्लॉकर (testosterone and oestrogen Blocker) नामक दवाइयों का सेवन करना शुरू किया ताकि वह महिला से पुरुष में तब्दील हो सके यानी कि वह अपना जेंडर बदल सके। लेकिन उसी दौरान उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है।
तो ये है पूरा चक्कर
अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया का रहने वाला 28 वर्षीय ऐश पैट्रिक स्कैड पीएचडी स्टूडेंट है और साथ ही साथ मेंटल हेल्थ वर्कर भी है। वह एक दिन डेटिंग एप्स स्क्रोल कर रहा था, कि तभी उसकी मदद से उसकी की मुलाकात किसी अनजान शख्स से हुई। जिसके बाद उन दोनों के बीच फिजिकल रिलेशनशिप हो गई। लेकिन बाद में पैट्रिक को पता चला कि वह प्रेग्नेंट है और उसी साल पैट्रिक ने अपनी बेटी को जन्म दिया। आपको बता दें कि उसने अपनी बेटी का नाम रोनन रखा है। जब से ही ऐश पैट्रिक को इस बारे में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है, तब से उसने उन दवाइयों को खाना बंद कर दिया ताकि उसका बच्चा स्वस्थ रहे।