
आपको जैसे पता ही होगा की शारुख खान का बेटा आर्यन खान को एक केस के सिलसिले में अंदर बंद किया गया है और उनको वहा बंद हुए पुरे 16 दिन हो गए .उसके परिवार और रिश्तेदार उसकी जमानत के लिए पूरा जोर लगा रहे है लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद आर्यन खान को जमानत नहीं मिल रही है .अब आने वाली 26 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी ,अब तो जेल में रहते रहते आर्यन खान भी उस तरीके के ही बन गए है ,अब उनकी दैनिक दिनचर्या में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है .
आर्यन ने लगाये NCB पर ये आरोप
अभी आर्यन खान की तरफ से ये खबर आ रही है की NCB ने उनकी चेट को गलत तरीके से पेश किया है ,उन्होंने कहा की उसको फ़साने के लिए एन सी बी की टीम ने उसकी मोबाइल चेट को गलत तरीके से पेश किया है .आपको बता दे की आर्यन खान 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद है और उनको कैदी संख्या 956 मिला है .
एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान ने कोर्ट में एक याचिका दायर की और ये कहा है की एन सी बी की टीम ने उनकी चेट की सीरीज को गलत तरीके से पेश किया है .उन्होंने ये भी बताया की छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ भी नहीं मिला है ,साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है की उस पार्टी में कई लोग शामिल थे तो सिर्फ आर्यन खान और अरबाज़ को ही क्यों अरेस्ट किया गया .
शारुख खान ने की आर्यन से मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहा जेल में रोज भगवन की आरती होती है जिसमे आर्यन खान रोज शामिल होते है ,और आर्यन खान वहा जा कर रोज अपनी रिहाई की दुआ मांगता है .इसी दौरान इस वीरवार को शारुख खान अपने बेटे से मिलने के लिए जेल गए और उन्होंने अपने बेटे से इण्टरकॉम के माध्यम से तक़रीबन 15 मिनट की बात भी की और जब उन्होंने जेल वालो से ये कहा की क्या वो आर्यन को घर का खाना दे सकते है तो अधिकारियो ने कहा की इसके लिए आपको कोर्ट से आज्ञा लेनी होगी .