
बीते 2 अक्टूबर को मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज पार्टी से हानिकारक चीजों के सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद आर्यन खान को 30 अक्टूबर तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था। इस दौरान शाहरुख खान काफी परेशान हो चुके थे क्योंकि आर्यन खान को जमानत नहीं मिल रही थी और सेशन कोर्ट के द्वारा आर्यन खान की जमानत को ठुकरा दिए जाने के बाद आर्यन खान के वकील मुंबई हाई कोर्ट जा पहुंचे थे जहां से आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल गई परंतु इस पूरे घटनाक्रम में शाहरुख खान की मदद करने के लिए तीन ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने आर्यन खान को बचाने के लिए शाहरुख खान का काफी साथ दिया।
सलमान खान
जब मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के द्वारा आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया उस समय शाहरुख खान विदेश में थे। ऐसे में शाहरुख खान ने सबसे पहले सलमान खान को फोन किया। हालांकि यह माना जाता रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान के रिश्ते काफी अच्छी नहीं है परंतु बावजूद इसके शाहरुख खान का फोन आने पर सलमान खान तुरंत वकील को लेकर आर्यन खान के पास पहुंचे और उन्होंने आर्यन खान को बेल दिलवाने के लिए काफी प्रयास किए। सलमान खान शुरुआत से लेकर आर्यन की जमानत तक शाहरुख खान के साथ रहे।
पूजा ददलानी
पूजा ददलानी शाहरुख खान की मैनेजर है। पूजा ददलानी शाहरुख खान की न केवल मैनेजर है बल्कि उनके परिवार की सदस्य की तरह है। आर्यन खान को जमानत दिलवाने के लिए की जा रही पूरी कशमकश में पूजा ददलानी ने बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। दरअसल शाहरुख खान मशहूर अभिनेता होने के कारण बार-बार कोर्ट और वकीलों के चक्कर नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने इस पूरे केस में अपने तरफ से मुख्य माध्यम पूजा बदलानी को बनाया था और पूजा ददलानी शुरुआत से लेकर आखिर तक आर्यन खान को जमानत दिलवाने के लिए वकीलों के घर के चक्कर और कोर्ट के चक्कर काटती रही। बाद में जब आर्यन खान को जमानत मिली तो पूजा बदलानी ने ट्वीट कर अपनी खुशी भी जाहिर की थी।
जूही चावला
जूही चावला शाहरुख खान की सबसे अच्छी और पुरानी दोस्त है। आर्यन खान का नाम हानिकारक चीजों के सेवन में आने के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारों ने शाहरुख खान से दूरी बना ली थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि सब को डर था कि कहीं उनका नाम भी इस मामले से ना जुड़ जाएं इसलिए सभी ने आर्यन खान और शाहरुख खान से दूरी बनाना ही उचित समझा था। परंतु ऐसे मुश्किल समय नहीं जूही चावला शाहरुख खान के काम भाई। जेल के नियमों के अनुसार किसी मुजरिम को जमानत दिलवाने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को उस मुजरिम की जमानत लेनी पड़ती है जिसका पुलिस में पहले कोई रिकॉर्ड ना हो। ऐसे में जूही चावला ने सामने आकर आर्यन खान की जमानत के कागजात पर हस्ताक्षर करते हुए आर्यन खान की जमानत ली थी।