
बॉलीवुड के किंग खान शारुख खाने के लड़के आर्यन खान को अभी एनबीसी ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए इस समय आर्यन खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है .कभी आलिशान ज़िन्दगी जी रहे आर्यन खान अब मुंबई के बदनाम आर्थर रोड जेल में बंद है ,वो यहाँ पर आठ अक्टूबर को आये थे .जेल में बंद आर्यन खान का इस जेल में जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ,एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान पिछले चार दिन से खाना नहीं खा रहे है और वो कैंटीन से ख़रीदे गए बिस्कुट के ऊपर जी रहे है .
कैसे काट रहे समय आर्यन खान लॉक उप में
कुछ अखबार के पत्रकार जब जेल में आर्यन की खोज खबर निकालने के लिए गए तो उनको पता लगा की जेल से कई अधिकारी उनको खाना खिलाने की कोशिश कर रहे है ,लेकिन पिछले चार दिन से आर्यन खान भूख न लगने की बात कर रहे है साथ ही साथ वो केवल बिस्कुट खा कर अपना समय गुजार रहे है .वो जेल में नार्मल पानी की जगह बोतल का पानी पि रहे है और वो पानी की भी उनके पास सिर्फ तीन बोतल पानी रह गया है .
एक रिपोर्ट के अनुसार जब आर्यन खान जेल में आये थे तो अपने साथ 12 बोतल पानी की लाये थे ,जेल के नियमो के अनुसार एक कैदी अपने साथ केवल 2500 रुपये ही ला सकता है .ये पैसे कैदी अपने जेल के अकाउंट में रख सकता है और साथ ही साथ कैदी को कूपन भी दिया जाता है जिसका पर्योग वो कैंटीन में कर सकता समान खरीदने के लिए .
आर्यन खान को जेल में रहने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो रही है ,और वो वहा के माहोल को नहीं अपना पा रहे है यहा तक की वो रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे है .ऐसे में जेल के अधिकारी भी उनकी हालत देख कर बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे है ,एक खबर के अनुसार आर्यन और अरबाज एक ही लॉक उप में बंद है और ये भी कहा जा रहा है की आर्यन चार दिनों से नहाये भी नहीं है .
इतना ही नहीं बल्कि जेल में बंद आर्यन खान किसी से बात भी नहीं कर रहे है ,दूसरी तरफ काफी वकील भी ये कोशिश कर रहे है की किसी भी तरह स्टार किड को बाहर निकाला जाये .जबकि वो 14 दिन की पुलिस रिमांड पर है ,अब ये आगे देखना होगा की वो जेल में रहते है या फिर वो जेल से बहाल होते है .