
बॉलीवुड में आज कल एक मामला बहुत तेजी से चर्चा में है और वो मामला है आर्यन खान केस का ,आर्यन खान अभी मुंबई की एक जेल में बंद है और अपनी जमानत का इंतज़ार कर रहे है .लेकिन बहुत दिनों से चर्चा में इस मामले में एक नया मोड़ आया है इस मामले में एक गवाह है जिसका नाम है प्रभाकर साली जिन्होंने इस मामले में एक नया खुलासा किया है .प्रभाकर ने बताया की उन्होंने सेम डिसूजा और के पि गोसावी को आपस में बात करते सुना था ,वो आपस में बात कर रहे थे की 25 करोड़ में डील कर दो जिसमे से 18 करोड़ में सोदा तय कर दो .जिसमे से हम 7 करोड़ रुपये एन सी बी अफसर वानखेड़े को दे देंगे ,ये आरोप लगाने वाला के पि गोसावी का बॉडी गार्ड बता रहा है .
गवाह का दावा 18 करोड़ में हुई थी डील
इस मामले में एक मात्र गवाह प्रभाकर साली ने आरोप लगाया की सेम डिसूजा और के पि गोसावी ने 18 से 8 करोड़ रुपये अफसर वानखेड़े को को देने की बात कही थी ,प्रभाकर साली ने बताया की जब क्रूज पर छापा लगा तो उन्होंने शारुख खान की मेनेजर पूजा को एक नीले रंग की मर्सिडीज में के पि गोसावी और सेम डिसूजा से बात करते हुए देखा था .उन्होंने ये बताया की ये बातचीत कम से कम 15 मिनट चली थी और उसमे ही ये पैसे देने की बात हुई थी .
इसके बाद प्रभाकर साली ये बताते है की बातचीत होने के बाद के पि गोसावी ने मेरे को फ़ोन किया था और पंच बन्ने को कहा था और इसके बाद एन सी बी की टीम ने मेरे से 10 खाली कागजो पर साइन करवाए थे .इसके बाद प्रभाकर ये बताते है की इसके बाद मैंने 50 -50 लाख के दो बेग गोसावी को दिए थे ,प्रभाकर ने ये भी कहा की 1 अक्टूबर को केसवी का फ़ोन आया था और उन्होंने 2 अक्टूबर को तयार हो कर मेरे को एक स्थान पर आने को कहा था .इसके बाद गोसावी ने मेरे को कुछ फोटो दिखाई और ग्रीन गेट पर उन लोगो की पहचान करने को कहा जो उस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे .
एन सी बी ने किया इन आरोपों से इनकार
प्रभाकर साली वैसे गोसावी के पास बॉडी गार्ड का काम करता है और क्रूज पर छापे के दौरान वो गोसावी के साथ ही था ,उसने ये भी दावा किया की गोसावी सेम नाम के आदमी के साथ एन सी बी दफ्तर के पास भी मिला था .उसके बाद से ही गोसावी अचानक से गायब हो गया है और वानखेड़े से उसको खटरा है .
दूसरी तरफ प्रभाकर के इन दावों का एन सी बी ने पुरजोर तरीके से खंडन किया है और कहा है की हमें ये बात सुनकर बहुत दुःख हुआ है और कैसे लोग विभाग की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे है .उन्होंने ये भी कहा की एन सी बी दफ्तर के चारो और कैमरे लगे हुए है और उसमे हमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया जो प्रभाकर बता रहा है ये सब आर्यन खान को इस केस से बचाने का तरीका है .