एयर होस्टेस की तरह अब ट्रेन में भी दिखाई देंगी ट्रेन होस्टेस, बहुत जल्द भारतीय रेल से मिलेगी खुश खबर

home page

एयर होस्टेस की तरह अब ट्रेन में भी दिखाई देंगी ट्रेन होस्टेस, बहुत जल्द भारतीय रेल से मिलेगी खुश खबर

अक्सर जब भी हम हवाई जहाज से सफर करते हैं तो हवाई जहाज में हमें किसी भी चीज को लेने के लिए खुद उठकर जाना नहीं पड़ता है। हमें भोजन भी हमारी सीट के पास लाकर दिया जाता है। यह सारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती है। परंतु हमने
 | 
एयर होस्टेस की तरह अब ट्रेन में भी दिखाई देंगी ट्रेन होस्टेस, बहुत जल्द भारतीय रेल से मिलेगी खुश खबर

अक्सर जब भी हम हवाई जहाज से सफर करते हैं तो हवाई जहाज में हमें किसी भी चीज को लेने के लिए खुद उठकर जाना नहीं पड़ता है। हमें भोजन भी हमारी सीट के पास लाकर दिया जाता है। यह सारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती है। परंतु हमने कभी भारतीय रेल में इसी प्रकार से ट्रेन होस्टेस को नहीं देखा जो हमें भोजन और पानी हमारी सीट तक लाकर दे। परंतु अब यह सपना भी सच होने जा रहा है।

प्रीमियम ट्रेनों में रहेंगी ट्रेन हॉस्टेस

बता दें कि भारतीय रेल के द्वारा बहुत जल्द ही अपनी प्रीमियम ट्रेनों में एयर होस्टेस की सुविधाएं यात्रियों के लिए दी जाने वाली है। जी हां दोस्तों परंतु एयर होस्टेस केवल प्रीमियम ट्रेनों में ही रखी जाने वाली है। दरअसल ऐसा करने के पीछे भारतीय रेल का मकसद ट्रेनों को और अधिक सुविधाजनक बनाने का है। जिसके लिए ट्रेन होस्टेस के रूप में महिला और पुरुष दोनों में से किसीकी भी नियुक्ति की जा सकती है।

बता दें कि भारतीय रेल प्रशासन के द्वारा भारत में 25 प्रीमियम ट्रेनें चलाई जाती है। इन ट्रेनों में कुछ लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें होती हैं और कुछ ट्रेनें कम दूरी तय करती है। ट्रेन होस्टेस की यह सुविधाएं उन प्रीमियम ट्रेनों में दी जाने वाली है जो कम दूरी तय करती है और कम समय में अपने लक्ष्य तक पहुंच जाती है। इन ट्रेनों में गतिमान एक्सप्रेस तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस का समावेश रहेगा।

अब घर जैसा भोजन ट्रेन में भी मिलेगा

बता दें कि यह वेट ट्रेनें हैं जो 12 से लेकर 18 घंटे के बीच में ही अपनी यात्रा तय कर लेती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन होस्टेस रात के समय में ड्यूटी पर नहीं रहेगी इसलिए जो ट्रेन है दिन में चल रही है केवल उन्हें ही ट्रेन होस्टेस की सुविधा दी जाने वाली है। इसके साथ ही भारतीय रेल अब ट्रेनों में दिए जाने वाले भोजन में भी थोड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। जहां पहले प्लास्टिक में पैक किया हुआ भोजन यात्रियों को दिया जाता था वहीं अब ताजा बनाया हुआ गरमा गरम भोजन यात्रियों को परोसा जाएगा।