
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और सबसे खूबसूरत तथा बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है। बता दें कि दोनों सुपरस्टार काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में है और दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी पर्दे पर दी है। बता दें कि जिस तरह काजल की फैन फॉलोइंग लाखों में है उसी तरह अजय देवगन भी किसी से कम नहीं है उन्हें चाहने वाले वाले भी काफी तादाद में है। काजोल भी अपने समय की एक बेहतरीन कलाकार रही है उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है। उसी तरह अजय देवगन भी बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं।
हनीमून भी पूरा नहीं कर सके थे अजय देवगन
प्रोफेशनल लाइफ के आलावा यदि बात करें दोनों की निजी जिंदगी की दोनों पति-पत्नी है और दोनों के बीच बहुत ही शानदार बॉन्डिंग देखने को भी मिलती है। बता दें कि हाल ही में अजय देवगन और काजोल ने अपने हनीमून से जुड़ा एक बहुत ही मजाकिया किस्स शेयर किया था। कहते हैं बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार शादी के बाद हनीमून के लिए वर्ल्ड टूर पर गए थे। लेकिन टूर अधूरा छोड़कर ही अजय देवगन घर जाने की जिद करने लगे। दरअसल बात यह है कि शादी के बाद काजोल अजय देवगन से शर्त रखी थी कि वे दोनों एक महीने के लंबे वर्ल्ड टूर पर शादी के बाद हनीमून के लिए जाएंगे। लेकिन अजय देवगन ने हनीमून टूर के बीच में ही जिद करने शुरू कर दी कहा उन्हें अब घर जाना है।
बता दें कि यह किस्सा खुद काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था उन्होंने कहा हम शादी के बाद खुशी-खुशी हनीमून के लिए निकले हमने करीब 1 महीने से ज्यादा वक्त गुजार लिया था। हम उस दौरान वर्ल्ड टूर पर निकले थे हमने लॉस एंजेलिस, ऑस्ट्रेलिया और फिर & वेगास पहुंचे। काजोल ने बताया कि जब हम ग्रीस पहुंचे तब अजय देवगन बहुत थक चुके थे और परेशान हो गए थे तब उन्होंने वापस घर चलने की बात कहने लगे। हम ग्रीस में ही थे तब तक हमें 40 दिन हो गए थे। तभी अचानक अजय देवगन सुबह उठते हैं और कहने लगते हैं कि उनके सर में दर्द है और तेज बुखार भी है।
मैंने उनसे कहा कि दवा खा लो लेकिन वह कहने लगे मैं ठीक नहीं हूं तो मैंने पूछा कि पेड़ हमें क्या करना चाहिए तब उन्होंने कहा की घर चलो मैं बोली सिर दर्द के लिए घर क्यों जाना है उन्होंने कहा मैं बहुत थक चुका हूं बस अब घर चलो काजोल ने बताया कि हमें अपना वर्ल्ड टूर बीच में अधूरा ही छोड़कर मुंबई वापस आना पड़ गया था बता दें कि काजोल और अजय देवगन ने साल 1984 में एक दूसरे को डेट करने की बात कुबूल की थी और फिर उसके ठीक 5 साल बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली। इन दोनों ने भी काफी निजी तरीके से शादी की रस्में कि जहां केवल उनके करीबी मित्र और परिवार वाले ही शामिल थे।