
दोस्त अक्सर हम लोग तरह तरह के quiz खेलते रहते है ,क्योकि इनसे हमे दो फायदे होते है एक तो हमारी जनरल नोलिज बडती है और दूसरा कई quiz हमें इनाम भी जीताती है और ऐसी ही एक quiz है जो की रोज खेली जाती है और उसका नाम है Amazon Quiz जी हां दोस्तों इसमें हर कोई आदमी भाग ले सकता है चाहे वो किसी भी उम्र का हो .लेकिन दोस्तों किसी भी चीज़ को खेलने से पहले हमे कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है तो चलिए जानते है कैसे हम इस में भाग ले सकते और और जीत सकते है रोज कई इनाम .
कैसे खेले Amazon Quiz
दोस्तों आप अमेज़न quiz पर रोज खेल सकते है और 40 हजार तक इनाम भी जीत सकते है लेकिन दोस्तों आपको ये ध्यान रखना होगा की ये सिर्फ मोबाइल की एप्प पर ही खेली जाती है और ये नहीं की आप इसको किसी भी टाइम खेल सकते है .बल्कि इसको सिर्फ सुबह के 8 बजे से दोपहर के 12 बजे तक खेल सकते है ,और जो खेलते है उनके इनामो की घोषणा महीने की आखरी तारीख को की जाती है तो चलिए जानते है इस को खेलने के लिए हमे क्या क्या करना पड़ेंगा .
दैनिक Amazon Quiz कैसे खेले
- ये quiz सिर्फ एप्प के लिए ही है इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहा से अमेज़न की एप्प डाउनलोड करनी होगी और उसको इनस्टॉल भी करना होगा .
- इनस्टॉल करने के बाद आपको अमेज़न पर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा और फिर उसको लॉग इन करना होगा .
- फिर आपको अमेज़न एप्प में जा कर सर्च बॉक्स में लिखना होगा Amazon Quiz .
- इसके बाद आपको इस quiz का बैनर दिखाई देगा और फिर उसको आपको टेप करना होगा .
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो ये स्टार्ट हो जायेंगा और आपका खेल चालू हो जायेंगा .
- इस quiz पर रोज आपको 5 पर्श्नो के उत्तर देने होगे और उनका सही जवाब देने के बाद ही आप इनाम के हक़दार होगे .
अगर आप इसमें जीत जाते है तो महीने के आखिर में जीतने वालो के नाम घोषित होगे और इसकी अधिक जानकारी आपको ट्विटर पर मिल जाएँगी .