बीते कई दिनों से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आमिर खान ने उनकी को-स्टार फातिमा सना शेख के साथ शादी कर ली है। हालांकि उनकी शादी को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आ पाया है। इसलिए पक्के तौर पर यह कहना कि आमिर खान ने शादी कर ली है यह बिल्कुल भी सही नहीं होगा। लेकिन संकेत तो कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं।
आमी और फातिमा की तस्वीरें वायरल
जी हां दोस्तों दरअसल बीते कई दिनों से फातिमा सना शेख के साथ आमिर खान की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। बीते कई दिनों से आमिर खान और फातिमा शेख अनेक मौकों पर और पार्टियों में एक साथ देखे जा चुके हैं और उनकी वही तस्वीरें वायरल भी हो रही है। उन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी भी वायरल हुई जिसमें आमिर खान और फातिमा सना शेख बिल्कुल ऐसे ही सजे हुए दिख रहे हैं जैसे वह अभी अभी शादी करके निकले हो।
शादी की तस्वीर का झूठ
उसी तस्वीर को वायरल करते हुए यह कहा जा रहा है कि आमिर खान और फातिमा सना शेख ने चुपके से शादी रचा ली है लेकिन उन्होंने इस बात का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है। हालांकि यह बात बिल्कुल भी झूठ है कि उन्होंने शादी कर ली है। दरअसल वे किसी इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और वहां से बाहर निकलने के बाद उनकी यह तस्वीरें वायरल हो गई। लेकिन यह उनकी शादी की तस्वीरें बिल्कुल भी नहीं है।
लेकिन लोग ये सोच रहे है की आमिर खान और फातिमा सना शेख बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल फिलहाल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की गड़बड़ में बिजी है। इसलिए मैं नहीं चाहती कि इस फिल्म के रिलीज होने के पहले उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई बड़ा हंगामा खड़ा हो जाए और उसका परिणाम उनकी फिल्म को झेलना पड़े। इसलिए अभी तक आमिर खान ने अपने और फातिमा सना शेख के रिश्ते को सीक्रेट ही रखा हुआ है।