
दिल्ली स्तिथ बंगला ‘सोपान’ महानायक अमिताभ बच्चन की पैतृक संपत्ति है।वहा उनकी मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। हरिवंश राय बच्चन एक महान कवि थे। बता दे कि, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्तिथ अपना बंगला ‘सोपान’ बेच दिया है। यह बंगला दिल्ली के गुलमोहर पार्क ( Gulmohar Park) में स्तिथ है, जिसे उन्होंने लगभग 23 करोड़ रूपए में बेचा है । दरअसल गत वित्तीय वर्ष 2021 में सात दिसंबर को इसका आवेदन किया गया था।
बंगला ‘सोपान’ (Sopaan) बिका तेईस करोड़ में
द इकोनॉमिक टाइम्स ( The Economic Times) की एक सूत्र के अनुसार, बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यह बंगला लगभग 23 करोड़ रूपए में बेचा है।यह बंगला 418 स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है। बता दे कि, यह बंगला ‘सोपान’ के खरीदार निजोन ग्रुप के सीईओ ( CEO) अवनी बदेन ने खरीदा है । अवनी बदेन अमिताभ बच्चन को काफी सालों से जानते थे,और उनके इस घर को भी वो काफी समय से जानते थे। हालांकि वह गुलमोहर पार्क स्तिथ बंगला सोपान के आसपास ही रहते है। दरअसल सीईओ अवनी बदेन को यह बंगला पसंद था,इसलिए उन्होंने इसे लेने के लिए हां कर दी।
आगे उन्होंने कहा कि,यह एक पुराना घर है, जिसे हम फिर से अपने मुताबिक बनवाएंगे।इसलिए जब इस घर को खरीदने का प्रस्ताव मेरे पास आया तो मैने हां कर दिया, क्योंकि बीते काफी वर्षो से हम एक नई प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे और अब वो हमें मिल गया है।
इस मकान की नयी ओनर ने बताया की हम काफी समय से एक प्रॉपर्टी देख रहे थे और जब इस बंगले का ऑफर हमारे पास आया तो हमने बिना कुछ सोचे ही तुरंत हां कर दी ।क्योकि ये बंगला इतने बड़े कलाकार है और इस बंगले में रहना हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात है ।जब से अमिताभ बच्चन के पिता ने ये घर छोड़ा था तब से इस बंगले में कोई नहीं रह रहा था और ये लगभग खाली ही थी .
आप सब को तो पता ही होगा की अमिताभ बच्चन के मुंबई में दो बंगले है और वो फ़िलहाल जलसा में रहते है ,ये बंगला बहुत ही बड़े एरिया में बना हुआ है और लगभग दस हजार स्क्वायर फीट का होगा .अमिताभ ने एक बंगला और ख़रीदा कई साल पहले जिसका नाम प्रतीक्षा था और अमिताभ अपने माँ बाप के साथ रहते थे इस बंगले में।लेकिन माँ बाप के चले जाने के बाद उनके दुसरे बंगले में फ़िलहाल कोई भी नहीं रह रहा है .