
बॉलीवुड में अब तक एक ही आदमी को महानायक की उपाधि मिली है और वो है बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन ,जिनको फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो गए है ,हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम लोग होंगे जो की 50 साल तक टिक पाए हो .बिग भी ही फिल्म इंडस्ट्री के नंबर एक एक्टर माने जाते है इसके पीछे उनकी दमदार पर्सनाल्टी ही नहीं बल्कि उनके हुनर का भी कमाल है उन्होंने कई फिल्मो में डबल रोल किये है और जिसमे भी डबल रोल किये है वो फिल्म सुपर हिट ही हुई है तो चलिए जानते है कितनी फिल्मो में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किये है .
आखरी रास्ता
वैसे तो अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मो में डबल रोल किये है लेकिन जो भी उन्होंने डबल रोल किये थे वो सन 80 से पहले किये थे ,लेकिन सन 1986 में उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था आखरी रास्ता .इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने काफी दमदार रोल प्ले किया था और उनके साथ इस फिल्म में श्री देवी और ज्या प्रदा जैसे अच्छी अभिनेत्रिया थी .
देश प्रेमी
अमिताभ बच्चन की एक फिल्म और आई थी जिसका नाम था देश प्रेमी इस फिल्म ने लोगो के दिल में बहुत जगह बनायीं थी लेकिन इस फिल्म में एक चीज़ देखने को मिली थी के अमिताभ ने एक रोल किया था देश प्रेमी और कानून का इज्ज़त करने वाले का और दूसरी तरफ रोल किया था बेटे का जो की कानून का बिलकुल भी पालन नहीं करता .इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री थी हेमा मालिनी .
सूर्य वंशम
इसके बाद इनकी फिल्म आई थी सूर्य वंशम ये फिल्म बड़े परदे पर तो ज्यादा नहीं चली थी लेकिन बाद में ये छोटे परदे पर बहुत चली थी ,इस फिल्मे में भी अमिताभ ने बाप और बेटे का रोल किया था .जिसमे बाप तो बहुत गुस्से वाला होता है लेकिन दूसरी तरफ बेटा बहुत नर्म होता है और अपने बाप की इज्ज़त करता है .
तूफान
अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आई थी 1989 में आई थी और ये फिल्म भी बड़े परदे पर ज्यादा नहीं चली थी लेकिन इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जो जादूगर का रोल किया था वो लोगो ने काफी पसंद किया था .
सत्ते पे सत्ता
ये अमिताभ की अगली फिल्म थी जो की बड़े परदे पर बहुत ज्यादा हिट हुई थी इसमें अमिताभ ने एक रोल किया था जिसमे वो सात भाइयो में सबसे बड़े भाई थे और दूसरा रोल थोडा नेगेटिव था और बाद में वो रोल पॉजिटिव बन गया था .
लाल बादशाह
अमिताभ बच्चन की ये फिल्म 1999 में आई थी और ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खीचा था क्योकि अमिताभ बच्चन का इसमें भी डबल रोल था .इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जो रोल किया था वो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया था और उनका ये रोल रोमांच से भरा हुआ था .
बड़े मिया छोटे मिया
इसके बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म आई बड़े मिया और छोटे मिया इस फिल्म को लोगो का बहुत प्यार मिला क्योकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा दोनों ने रोल किया था .और एक ही फिल्म में दो महानायकों को देखने का जो मोका मिला वो कही और नहीं मिल सकता था .