
अगर हम आपसे ये पुच्छे की इस समय हिनुद्स्तान में क्या चर्चा में है तो आपका एक ही जवाब होगा और वो है सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड ,क्योकि इन दिनों बॉलीवुड में वो राज खुल रहे है जिसके बारे में हमे अब तक पता नहीं था और इनमे मशहूर कलाकारों के नाम सामने आ रहे है .साथ ही साथ मुंबई के कई विभाग इस समय बॉलीवुड के इन कलाकारों के ऊपर हाथ धो कर पड़े है ,इन दिनों बॉलीवुड बहुत चर्चा में है क्योकि शारुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों पुलिस कस्टडी में है .इसलिए आज कल सोशल मीडिया पर भी शारुख खान को बहुत ही ज्यादा निशाने पर लिया जा रहा है और साथ ही साथ शारुख खान अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन कोई भी नतीजा सामने नहीं आ रहा है .लेकिन अभी पुलिस ने आर्यन की एक चैट निकाली है जिसमे बॉलीवुड के बहुत कलाकारों के नाम आ रहा है ,जिसमे अनन्या पाण्डेय का नाम सबसे ऊपर है .
चक्की पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय का नाम भी आया सामने
आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की अनन्या पाण्डेय मशहूर एक्टर चक्की पाण्डेय की बेटी है ,मीडिया की रिपोर्ट में ये बताया गया है पुलिस की तरफ से की आर्यन सबसे ज्यादा बात अनन्या से बात करते थे और ज्यादा बाद हानिकारक चीज़ की करते थे .इसके कारण ही पुलिस ने अनन्या कोई पूछताछ के लिए बुलाया था और बहुत सारे सवाल पुच्छे गए थे .आपको ये भी बता दे की अनन्या और आर्यन एक दुसरे के बहुत ही ज्यादा अच्छे दोस्त है ,साथ ही साथ ये दोनों बचपन में एक ही स्कूल में पड़ाई करी है .
एक बात और भी है इन दोनों बच्चो की ये दोस्तों खानदानी है क्योकि दोनों के पिता एक दुसरे के दोस्त है और वो भी काफी समय से ,जब शारुख खान नए नए मुंबई आये थे तो चक्की पाण्डेय ने शारुख खान को अपने घर पर रखा था .और बॉलीवुड में पैर ज़माने के लिए चक्की ने शारुख खान की बहुत ही मदद की थी .
अनन्या को बुलाया गया पूछताछ के लिए
आपको बता दे की अनन्या और आर्यन की दोस्ती आज की ही नहीं है बल्कि बहुत ज्यादा पुराणी है स्कूल के समय से ही ,आर्यन और अनन्या अक्सर पार्टी में एक साथ दिखाई भी देते है .इन दोनों की इतनी पक्की दोस्ती के कारण अनन्या पुलिस वालो की राडार पर है और अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है .
अनन्या से पूछताछ के कारण ही चक्की पाण्डेय बहुत ही ज्यादा परेशां है और वो कई बड़े वकीलों के साथ मिल कर इस मुसीबत से निकलने का हल निकालने की कोशिश कर रहे है .पहले तो शारुख खान अकेले थे लेकिन अब चक्की पाण्डेय अपनी बेटी के चलते शारुख के साथ आ गए है और दोनों अब मिलकर कुछ हल निकालने की कोशिश कर रहे है .उधर आर्यन इस मुसीबत से निकलने के लिए जेल में राम और सीता की कथा पड़ रहे है और भगवान् से प्राथना भी कर रहे है .