
बॉलीवुड में और कपिल शर्मा शो में धमाल करने वाली अर्चना पूरण सिंह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं ,इस कलाकार ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नाम कमाया की कोई बराबरी नहीं कर सकता .बहुत ही जल्द अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा के शो में तीसरे सीजन में नजर आने वाली है ,वो एक बार फिर से अपने हसी के ठहाको से लोगो का मनोरंजन करेंगी ,उनको हमने टीवी पर तो हमेशा ही देखा होगा लेकिन हम आज उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे .आज हम आपको ये बताएँगे की अर्चना पूरण सिंह कितनी सम्पति की मालिक है और वो कैसे अपना जीवन यापन करती है .
कितनी सपति की मालिक है अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह एक साधारण से गाव में से बॉलीवुड में आई थी और ऐसा नहीं की वो पड़ी लिखी नहीं है बल्कि उन्होंने कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है .अर्चना पूरण सिंह ने बॉलीवुड में फिल्म से शुरवात की थी और धीरे धीरे वो टीवी की दुनिया में आ गयी और जैसा धमाल उन्होंने फिल्मो में किया था वैसा ही उन्होंने टीवी जगत में किया .
आज कल अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा के शो में काम कर रही है और ऐसा नहीं की वो वहा खाली बेठ कर सिर्फ हस्ती है ,बल्कि इस हसने के लिए उनको लाखो रुपये दिए जाते है .एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा के एक शो के 10 लाख रूपए चार्ज करती है ,एक अंदाज़े के अनुसार अर्चना पूरण सिंह की कुल सम्पति 222 करोड़ के करीब है .
अर्चना जीती है शानदार जिंदगी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अर्चना पूरण सिंह के पास एक शानदार बंगला है और वो अपने पुरे परिवार के साथ इस बंगले में रहते है ,और आपको ये भी बता दे की अर्चना पूरण सिंह ने अपने टीवी करियर की शुरवात मशहूर नाटक वाह क्या सिन है से शुरू किया था .और जिस साल अर्चना ने इस नाटक में काम किया था उस साल ये नाटक काफी हिट रहा था .
अर्चना पूरण सिंह ने 1992 में परमीत सेठी से शादी की ,अर्चना पूरण सिंह का मड लैंड में एक बहुत ही शानदार बंगले में रहती है ,अपनी शादी की बारे में अर्चना ने बताया की परमीत से शादी करना कोई आसान काम नहीं था बल्कि उन्होंने घर से भाग कर शादी की .अर्चना के पति परमीत भी एक्टर और निदेशक रह चुके है और उन्होंने शहीद कपूर की फिल्म बदमाश कंपनी को बनाया भी है .अर्चना पूरण सिंह के पास 4-5 महंगी गाडिया भी है जो की कई करोड़ो रुपये कीमत है और ये कार है बी एम् डब्लू और ओडी जैसे गाडिया .