
दोस्तों जैसा आपको पता है पिछले कुछ दिनों से सब तरफ एक ही मामला चर्चा में था और वो है आर्यन खान केस का जिसने पुरे हिंदुस्तान को हिला दिया था पिछले 3 अक्टूबर से आर्यन खान आर्थर रोड में बंद थे और उनके साथ दो और आदमी बंद थे जिसका नाम है अरबाज मर्चेंट और मुनमुन .इन सब को बंद हुए कुल 25 दिन हो गए है अंदर हुए और शारुख खान ने पूरी कोशिश की इनको बाहर निकलवाने की लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी बेल हो नहीं पाई .इसके बाद शारुख खान ने बहुत सारे वकील किये जो की सलमान खान जैसे का केस लड़ चुके थे और फिर भी निचली कोर्ट ने उनको जमानत देने से मना कर दिया था .
आर्यन खान के साथ रिहा होगे बाकि लोग
जब निचली अदालत में आर्यन को बेल नहीं मिली तो उनके वकीलों ने ये केस मुंबई हाई कोर्ट में लगाया और पुरे तीन दिन तक इस पर सुनवाई चली ,और इसके बाद कोर्ट ने तीनो को जमानत देने का फैसला किया है ,जिसमे अरबाज मर्चेंट ,मुनमुन और आर्यन खान है लेकिन अभी वो बाहर नहीं निकल पाएंगे उनको बाहर निकलने के लिए कोर्ट के आदेश की कॉपी चाइये .
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन सब प्रोसेस में दो दिन लग जायेंगे और कहना है की ये तीनो शनिवार को ही बाहर आ पाएंगे ,इस से पहले निचली अदालत ने दो बार जमानत देने से इंकार कर दिया था लेकिन फिर आर्यन के वकील ने मुंबई कोर्ट में अर्जी लगायी और कोर्ट ने बिना किसी सबूत के आभाव में तीनो को जमानत दे दी .
आर्यन को जमानत मिलने पर बॉलीवुड ने जताई ख़ुशी
मुंबई कोर्ट ने जैसे ही आर्यन की बेल की अर्जी मंजूर की वैसे ही बॉलीवुड एक्टर ने खुसी जताई और उन्होंने इस ख़ुशी का ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया .मशहूर एक्टर ने ट्वीट किया की भगवन का शुक्र है में एक पिता होने के नाते बहुत खुश हु चलो कुछ तो पॉजिटिव हुआ और आर्यन को बेल मिल गयी .
दूसरी तरफ सोनू सूद ने भी अपने विचार व्यक्त किये और लिखा की भगवन जब न्याय करता है तो किसी भी तरह के गवाहों की जरूरत नहीं होती ,आर्यन के वकील ने ये दलील दी की आर्यन और अरबाज़ एक साथ थे लेकिन आर्यन को ये नहीं पता था की अरबाज़ के पास हानिकारक चीज़ थी .उन्होंने कहा की किसी भी चीज़ को साबित करने के लिए सबूत होने चाइये जब सबूत ही नहीं है तो आर्यन के खिलाफ कोई मामला ही नहीं बनता मानव और गाबा भी आर्यन को जानते थे लेकिन उनको अंदर नहीं किया गया इस मामले में दो आदमियों को पहले ही बेल मिल गयी है .