
बहुत दिनों से बॉलीवुड में सिर्फ एक नाम की ही चर्चा है और वो सिर्फ है किंग खान की ,आप तो जानते ही होगे की किंग खान कोण है वो है शारुख खान और हो भी क्यों न उनकी चर्चा क्योकि उनके बेटे ने काम ही ऐसा किया है .दरसल जो ये 3 अक्टूबर गयी है इस दिन एन की बी ने उनको मुंबई में हो रही है एक क्रूज पार्टी में हानिकारक चीज़ का सेवन करते हुए पकड़ा था और तब से आर्यन आर्थर रोड में बंद है .आपको बता दे की 3 अक्टूबर से वो अब तक बंद है और उनको कुल 25 दिन हो गए है बंद हुए ,उधर शारुख खान पूरी कोशिश कर रहे है आर्यन को बाहर निकालने की .अब शारुख खान ने कई सारे वकील किये है आर्यन को बाहर निकालने के लिए और उसमे से एक वकील है सलमान खान जिन्होंने सलमान को केस जितवाया था और उनका नाम है अमित देसाई .
25 तारीख को भी नहीं बैल आर्यन को
आर्यन और शारुख खान के लिए एक एक दिन बहुत भारी होता जा रहा है क्योकि अगर दिवाली तक आर्यन को बेल नहीं मिली तो उसके बाद दिवाली की छुटी हो जाएँगी फिर आर्यन 15 नवम्बर तक अंदर रहेगा जो की काफी लम्बा पीरियड हो जायेंगा .आपको बता दे की शारुख खान ने 1 या 2 वकील नहीं किये बल्कि आर्यन के लिए 7 से 8 वकील किये हुए है .
आर्यन खान केस में कल भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी लेकिन कोर्ट ने कल भी बैल देने से इंकार कर दिया ,आपको बता दे की आर्यन की बेल सेशन कोर्ट ने तो रिजेक्ट कर दिया है और अब आर्यन खान के नए वकील ने अर्जी हाई कोर्ट में लगायी है .अमित देसाई बताते है की कानून में ऐसा प्रवधान है की जब तक सेशन से बेल रिजेक्ट न हो तो फिर आप हाई कोर्ट में अर्जी लगा सकते हो अगर वहा भी न मिले तो आ फिर सुप्रीम कोर्ट में जा सकते है .
खान परिवार अब जा रहे है हाई कोर्ट
आर्यन की बेल न होने के कारण आर्यन का तो जेल में बुरा हाल है ही साथ साथ उनके परिवार भी बहुत परेशानी में गुजर रहा है ,लेकिन एक अच्छी बात है की बॉलीवुड के बहुत से कलाकार शारुख खान की सपोर्ट में उतर आये है इस नाम में चक्की पाण्डेय का नाम सबसे आगे है क्योकि उनकी बेटी अनन्या पाण्डेय का नाम भी इसमें जुड़ा हुआ है .
जब से एन सी बी ने अनन्या पाण्डेय को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है तब से चक्की पाण्डेय भी शारुख के साथ मिल कर वकीलों के चक्कर लगा रहे है और अपनी पूरी कोशिश कर रहे है किसी तरह अपने बच्चो को इस मामले से बाहर निकाल सके .लेकिन इन दोनों की तमाम कोशिश करने पर भी अभी सफलता नहीं मिल रही और ऐसा लग रहा है की अब आर्यन खान बेल होना बहुत मुश्किल है .