
जब से एक केस में आर्यन खान जेल में बंद हुआ है तबसे उनके पिता शारुख खान और माता गोरी खान की रातो की नींद ख़राब हुई पड़ी है ,एक तो बहुत कोशिश करने के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल रही है दूसरा आर्यन खान आज तक कभी जेल नहीं गए तो वहा की मुश्किल भरी ज़िन्दगी कैसे जियेंगे .उनकी माँ ये सोच सोच कर परेशां है की आर्यन कैसे जेल में अपनी दिन काट रहा होगा ,जब कोई रास्ता उनको नहीं दिख रहा है तो उन्होंने अब भगवान् की शरण ली है .
आर्यन की जमानत के लिए मांगी मन्नत
एक मीडिया के सूत्रों के हवाले से एक खबर आयी है की गोरी खान और शारुख खान अपने बेटे के कारण दिन और रात परेशां रहने लगे है और वो ना तो अच्छे से खाते ही है और नाही अच्छे से सोते ही है .अभी नवरात्री का त्यौहार खत्म हुआ है तो इस दौरान गोरी खान ने माता से अपने बेटे के लिए मन्नत मांगी है और ये मान्यता है की जब कोई मन्नत मांगता है तो कुछ न कुछ छोड़ देता है .ऐसे में उनकी माँ गोरी खान ने मीठा न खाने की कसम खाई है जब तक उनके बेटे घर नहीं आ जाते वो मीठे को हाथ तक भी नहीं लगाएंगी .
उनके एक करीबी दोस्त ने ये भी बताया है की जो भी उनको जानता है उन्होंने सब से कह दिया है उनको बार बार मिलने के लिए उनके घर न आये ,उन्होंने अपने सब दोस्तों और रिश्तेदारों से ये कहा है की सब उनके बेटे की जल्द रिहाई के लिए प्राथना करे .लेकिन इसके बावजूद सलमान खान उनको मिलने के लिए कई बार उनके घर जा चुके है .
गुरुवार को हो सकती थी जमानत
दूसरी तरफ शारुख खान की मेनेजर पूजा ने अपने इन्स्टा ग्राम पर माता रानी की फोटो शेयर की और माता रानी को शुक्रिया बोला ,ऐसी उम्मीद थी की इस गुरुवार को आर्यन खान की जमानत हो जाये .पर ऐसा हो न सका और गुरु वार को आर्यन खान की जमानत की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी .
जैसा आपको पता ही ही होगा की विभाग ने दो अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक जहाज को चेक किया था ,और वहा तलाशी की दौरान शारुख खान कुछ गलत वस्तुओ के साथ मिले .तो उन्होंने आर्यन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था बस तब से ये खबर अखबार की सुर्खियो में बनी हुई है और सब रोज ये जानने की कोशिश करते है की आर्यन खान केस में क्या चल रहा है .