
आप लोगो को जैसा पता है की आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस विडियो इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रहा है ,क्योकि इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी में बहुत ज्यादा हिट है .जब भी इनका डांस का विडियो आता है तो वो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है ,इनके नए और पुराने गाने सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बन जाते है और अब इनका नया विडियो दिलवा में होला गुदगुदी लेकर आये है जो की काफी रोमांटिक है .
ये जो नया गाना आया है ये उनकी आने वाली फिल्म सिपाही का है और इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रहा है ,ये गाना इन दोनों कलाकारों पर फिल्माया गया है और इस गाने को वेव म्यूजिक यू ट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया गया है .जब से ये गाना अपलोड हुआ है तब से इसको एक करोड़ से ऊपर व्यू मिल चुके है तो चलिए आप भी देखिये इस गाने को .