
बॉलीवुड से जुड़े हुए कई ऐसे कलाकार हैं जो एक्टिंग से तो करोड़ों रुपए कमाते ही है इसके साथ ही वे अपने साइड बिजनेस भी चलाते हैं। हमने कई ऐसे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अन्य कलाकार देखे हैं जिनके बड़े-बड़े साइड बिजनेस चल रहे हैं और वे एक्टिंग के अलावा भी अपने साइड बिजनेस से छप्पर फाड़ कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ कलाकारों के नाम की सूची हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
1. गौतम गुलाटी
टीवी जगत के मशहूर कलाकार गौतम गुलाटी वैसे तो हमेशा से ही अधिकतर छोटे पर्दे पर ही दिखाई देते हैं। इसके साथ ही गौतम गुलाटी बिग बॉस के आठवें सीजन के विनर भी रह चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के साथ-साथ गौतम गुलाटी साइड बिजनेस के रूप में दिल्ली में स्थित अपना एक नाइटक्लब भी चलाते हैं जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।
2. रक्षंदा खान
रक्षंदा खान भी अधिकतर छोटे पर्दे पर ही दिखाई दीया करती है। रक्षंदा खान काफी फेमस सेलिब्रिटी है। एक्टिंग के काम से पैसे कमाने के अलावा रक्षंदा खान एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती है। रक्षंदा खान सेलिब्रिटी लॉकर नाम से अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है।
3. कुशाल टंडन
कुशाल टंडन भी छोटे पर्दे के ही फेमस एक्टर है। मशहूर सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है मैं नजर आ चुके हैं। एक्टिंग करने के अलावा भी कुशाल टंडन अपना एक बिजनेस चलाते हैं। कुशाल टंडन का मुंबई में एक रेस्टोरेंट है और वह खाली समय में अपने रेस्टोरेंट को चलाने में समय व्यतीत करते हैं।
4. रवि दुबे और सरगुन मेहता
रवि दुबे और सरगुन मेहता भी छोटे पर्दे के ही मशहूर कलाकार है। दोनों ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और लोगों का काफी मनोरंजन किया है। एक्टिंग करने के अलावा रवि और सरगुन अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं उनकी राम वर्तमान में रवि दुबे और सरगुन मेहता के द्वारा उडारिया नाम का सीरियल चलाया जा रहा है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
5. रोनित रॉय
फिल्म जगत में रोनित रॉय भी काफी मशहूर नाम है। रोनित रॉय काफी फिल्मों में और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। एक्टिंग करने के अलावा इन दिनों रोहित रॉय एक सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन एजेंसी चला रहे हैं। रोनित रॉय की एजेंसी बॉलीवुड के सितारों को बॉडीगार्ड मुहैया करवाती है और उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाती है।
6. शब्बीर अहलूवालिया
शब्बीर आहलूवालिया शूटआउट एट लोखंडवाला में नजर आ चुके थे इसके साथ ही गए मशहूर टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में भी दिखाई दिए। एक्टिंग करने के अलावा शब्बीर अहलूवालिया अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते थे जिनके प्रोडक्शन हाउस का नाम था फ्लाइंग टर्टल।
7. संजीदा शेख
संजीदा शेख भी एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन है। मुंबई में संजीदा शेख अपना एक सैलून चलाती है। संजीदा शेख के द्वारा संचालित किया जा रहा है यह सलून उनके ही नाम पर चलता है और यह काफी मशहूर सैलून है।
8. आमिर अली
आमिर अली भी फिल्म जगत में काफी प्रसिद्ध नाम है। आमिर अली एक्टिंग के साथ-साथ अपना एक साइड बिजनेस चलाते हैं जिससे भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। मुंबई में आमिर अली बसंती नाम से एक रेस्टोरेंट्स चलाते हैं और यह काफी हाई क्लास रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में कई सारे फिल्मी सितारे खाना खाने आते हैं।
9. अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी भी अधिकतर टीवी सीरियल्स में ही नजर आ चुके हैं। इसके साथ में खतरों के खिलाड़ी के 11वीं सीजन के विनर भी रह चुके हैं। साइड बिजनेस के रूप में अर्जुन बिजलानी मुंबई में एक शराब की दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई टाइगर टीम भी खरीद रखी है जो कि बॉक्स क्रिकेट लीग में ही खेलती है।
10. करण कुंद्रा
करण कुंद्र आदि कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा भी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में करण कुंद्रा बिग बॉस के 15 सीजन में दिखाई दे रहे हैं। यदि उनके साइड बिजनेस की बात की जाए तो वह जालंधर में एक कॉल सेंटर चलाते हैं और इसके साथ ही वे अपने पिता का बिजनेस भी संभालते हैं।