हटके नाम की चाहत में मां-बाप ने बिगाड़ दी लड़की की जिंदगी, 1 कप कॉफी ऑर्डर करने में भी आती है शर्म
दुनिया के हर शख्स की पहली पहचान उसका नाम होता है. उसे सभी नाम से ही जानते हैं. इसी कारण जब एक बच्चे का जन्म होता है तो मां-बाप उसे एक मीनिंगफुल नाम देने की कोशिश हैं. भारत में तो नामकरण कई फैक्टर्स पर आधारित होता है. उसकी कुंडली से लेकर ग्रह नक्षत्र के बीच बच्चे का जन्म भी उसके नाम को प्रभावित करता है.
लेकिन कई पेरेंट्स अपने शौक के चक्कर में बच्चे का ऐसा नाम (People With Weird Names) रख देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी पूरी जिंदगी चुकाना पड़ता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की ने अपने ऐसे ही नाम की वजह से लाइफ में आने वाली दिक्क्तों को शेयर किया.
लड़की के मुताबिक़, अपने नाम की वजह से उसे काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. लोग उसका सही नाम नहीं ले पाते हैं. कई बार इस नाम की वजह से बाहर कॉफ़ी तक के ऑर्डर में उसे दिक्क्तें आती है.
उसने एक वीडियो के जरिये दिखाया कि कैसे अपने नाम की वजह से उसका मजाक बन जाता है. इस वीडियो में वो एक कॉफ़ी शॉप में ऑर्डर करती नजर आई, जहां बरिस्ता उसके असली नाम के अलावा कई अन्य नाम से उसका ऑर्डर लेती नजर आई.
आसान नहीं ऑर्डर प्लेस करना-ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली स्टारर अन्यसे को अपने नाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उसने बताया कि इस नाम ने उसकी जिंदगी में कई परेशानियां खड़ी कर दी है. लोग उसे उसके असली नाम की जगह कई अन्य नामों से बुलाते हैं. कोई भी उसे स्टारर नहीं बोलता.
कभी कोई सराह बोलता है तो कभी कोई स्काई. उसने बताया कि लोग उसे अलग ही नाम से बुलाने लगते हैओं. अब तो उसने लोगों को करेक्ट करना भी छोड़ दिया है. जिस नाम से उन्हें सही लगता है, वो उन्हें वही नाम लेने देती है.
लोगों से भी मांगे एक्सपीरियंस-स्टारर ने अपने इस दुःख को सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही वीडियो के साथ उसने लोगों से पूछा कि क्या कभी उन्हें भी ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है?
स्टारर के इस वीडियो पर सामने आए, जिन्हें ऐसी ही दिक्कत है. उन्होंने भी शेयर किया कि कैसे अजीब नाम डेली लाइफ में उन्हें परेशानी का सामना है. एक के बाद एक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर इसे वायरल कर दिया. हालांकि, ये वीडियो टिकटोक पर शेयर किया गया है और भारत में ये ऐप बैन है, इस वजह से वीडियो को इंडिया से बाहर ही देखा जा सकता है.