IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

home page

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

इन दिनों ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी’ (IIFA) अवॉर्ड ही हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड स्टार्स इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होना शुरू हो गए हैं। सलमान खान, मनीष पॉल और रितेश देशुमख अवॉर्ड को होस्ट करेंगे। वहीं अनन्या पांडे, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, शाहिद कपूर, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई स्टार्स अबू
 | 
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

इन दिनों ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी’ (IIFA) अवॉर्ड ही हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड स्टार्स इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होना शुरू हो गए हैं। सलमान खान, मनीष पॉल और रितेश देशुमख अवॉर्ड को होस्ट करेंगे।

वहीं अनन्या पांडे, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, शाहिद कपूर, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई स्टार्स अबू धाबी पहुंच गए हैं लेकिन ग्रीन कार्पेट पर जब ये सितारे पहुंचे तो इसमें शामिल तमाम स्टार्स का फैशन सेंस फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया जिसके चलते लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया।

फैशन के मामले में ये स्टार्स फीके पड़ गए। आइए आपको ऐसे स्टार्स से मिलवाते है….

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

नेहा कक्कड़ ने लाल रंग का हाई थाई स्लिट चमकीला गाउन पहना था। इसके साथ ही उन्होंने ग्लवस और हील पहने थे लेकिन इतनी लाल परी बनकर नेहा कक्कड़ अच्छी नहीं लग रही थीं।

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff)

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ ने गुलाबी रंग का सूट पहना था और इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का चश्मा भी लगाया था। ये सूट उन पर उतना नहीं जच रहा था। फैंस को एक्टर से और बेहतरीन फैशन सेंस की उम्मीद थी।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

सारा अली खान ने ग्रीन कार्पेट पर काले रंग का ऑफ शॉल्डर गाउन पहना था। इस गाउन में वो सुंदर तो लग रही थीं लेकिन हमने सारा का फैशन सेंस देखा है और इसलिए उनकी ये ड्रेस आंखों को कम भाई है।

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

राखी सावंत ने आइफा में रेड कलर का ऑफ शॉल्डर टॉप पहना था और रेड कलर की ही पैंट पहनी थी। अवॉर्ड फंक्शन में वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग पहुंची थीं। उनकी लाल ड्रेस फैंस को भी पसंद नहीं आई।

यो यो हनी सिंह (Honey Singh)

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

यो यो हनी सिंह भी फंक्शन में इंप्रेस करने में कामयाब नहीं रहे। रैपर और सिंगर हनी सिंह ने काले रंग की टीशर्ट और पैंट पहनी थी। ये काफी कैजुअल लुक था जबकि वो इससे ज्यादा फैशनेबल हैं।

मुघदा गोडसे (Mughda Godse)

IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें
IIFA 2022 में ‘फैशन ब्लंडर’ का शिकार हुए नेहा, टाइगर और सारा समेत ये स्टार्स, देखे तस्वीरें

मुघदा गोडसे ने एक्टर राहुल देव के साथ आइफा में पोज दिए। उन्होंने महरून रंग का गाउन पहना था लेकिन एक्टर के इस गाउन में लोगों को स्टाइल कम ही नजर आया।