
आज कल टीवी पर एक शो काफी चर्चा में है जिसने सबके दिल में जगह बनायीं हुई है ,क्योकि ये शो लोगो के रोते चेहरे पर हसी ला देता है और दोस्तों ये शो है कपिल शर्मा शो .इस शो में वैसे तो बहुत ही कॉमेडियन है जो लोगो को हसाते है लेकिन इनमे एक नाम स्पेशल है चंदू चाय वाला और उनका अलसी नाम चन्दन प्रभाकर है .इस कपिल शर्मा शो ने काफी लोगो को रोजगार दिया है ,और जो पहले कुछ भी नहीं कमाते थे आज करोड़ो के मालिक है .चन्दन प्रभाकर एक बहुत ही अच्छे स्टैंड उप कॉमेडियन है ,और अपने बहुत ही शानदार कॉमेडी करते है चन्दन ने अपने अलग अलग किरदारों से लोगो को बहुत ही हसाया है .
कितनी सम्पति के मालिक है चंदू चाय वाला
वैसे अगर आप नहीं जानते हो तो चंदू चाय वाला अमृतसर के रहने वाले है जहा के कपिल शर्मा है और ये दोनों आपस में बहुत ही पक्के दोस्त है ,चंदू चाय वाला इतने अच्छी कॉमेडी करते है की खुद कपिल शर्मा ने इनकी तारीफ़ की है .उनका इस शो में किरदार एक चाय वाले का है और चंदू कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल शो से हिट हुए थे .
लेकिन अब चंदू चाय वाला कपिल शर्मा शो में अलग अलग किरदार निभाते है ,वो इस शो में चंदू चाय वाला ,चड्डा अंकल और राजू का किरदार निभाते है .सोशल मीडिया पर भी चंदू चाय वाला काफी एक्टिव रहते है और दिन पर्तिदिन उनकी फेन फोल्लोविंग बडती जा रही है और चंदू चाय वाला ने एक पंजाबी कॉमेडी शो लाफ्टर का मास्टर भी बनाया था .
जीते है शानदार जिंदगी
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो चंदू चाय वाला उर्फ़ चन्दन ने करोड़ो रुपये कमाए है ,चंदू चाय वाले की कुल सम्पति 7 करोड़ रुपये के करीब है ,चंदू का मुख्य काम एक्टिंग और कॉमेडी है .चंदू चाय वाला कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड करने के 6-7 लाख रुपये लेते है ,जो की किसी भी दुसरे कलाकार से सबसे ज्यादा है .
चन्दन का मुंबई में एक बहुत ही शानदार फ्लैट है और वो मुम्बई एक महंगे इलाके में रहते है ,दूसरी तरफ चन्दन के पास एक से एक महंगी कार भी है .उनके पास मर्सिडीज और ऑडी जैसे महंगी गाडिया है जिनकी कीमत करोड़ो में है साथ ही साथ चन्दन के पास अमृतसर में भी काफी जमीन है जिनकी कीमत करोड़ो में है .