
बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे और कलाकार अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार भी मशहूर डांसिंग कोरियोग्राफर गीता मां अपने एक सिगरेट अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गीता मां किसी यंगबॉय को डेट कर रही है और काफी वर्षों से उसके साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि यह बात अभी तक किसी को पता नहीं चली थी कि गीता मां किसी के साथ रिलेशनशिप में है।
गीता मां को लेकर हुआ खुलासा
बता दें कि गीता मां की उम्र 44 वर्ष हो चुकी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उम्र के 15 वर्ष में ही कर दी थी। तब वे एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करती थी। उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआती तौर पर सरोज खान और फराह खान को अपना गुरु मानकर इस डांस की दुनिया में कदम रखा था।
अक्सर यह माना जाता रहा है कि गीता मां सिंगल ही है और वह हमेशा सिंगल ही रहेगी। परंतु हाल ही में निकल कर आई एक खबर के बाद सभी लोग गीता मां को लेकर काफी चौक गए।
बॉयफ्रेंड के संग गीता मां की तस्वीरें वायरल
बता दें कि हाल ही में या खबर सामने आई है कि गीता मां राजीव खींचीवी को कई सालों से डेट कर रही है। यह दोनों की पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में है। हालांकि जब जब इस बात को लेकर गीता मां से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली।
लेकिन कई सारे पार्टियों और फंक्शंस में गीता मां अक्सर अपने दोस्तों के साथ और विशेष रूप से राजीव खींचीवी के साथ तस्वीरों में दिखाई दी। उन तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने यह अंदाजा लगा लिया था कि गीता मां जरूर राजीव खींचीवी के साथ रिलेशनशिप में होगी परंतु इस बात को लेकर कोई भी आश्वस्त नहीं था।
अपनी रिलेशनशिप खुलकर जाहिर नहीं करती गीता मां
बता दे की राजीव खींचीवी पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर है। वह कई सारी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। बीते कई दिनों से राजीव और गीता मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देख कर तो साफ यह पता चल रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि दोनों ने अभी तक एक दूसरे के प्यार को स्वीकार नहीं किया है। कई बार यह भी कहा गया कि गीता में खुलकर कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताएंगे और जाहिर नहीं करेंगी।
Who are you to decide the age for anything ? 44 is by no means the age to take god’s name and start living an ascetic’s life, for that matter it is not for anyone to say that about person of any age. Whether she dates a younger or older person is nobody’s business
Kisi ke personal life mein Dhaka nandaji nahin Dena chahie age matter nahin karta hai kyunki pyar ka koi chij nahin hota hai