
पुराने समय के बड़े हीरो धर्मेंद्र ने अपने समय में कई सारी फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। उस समय के बड़े सितारों में धर्मेंद्र का नाम गिना जाता था। धर्मेंद्र हैं उस समय की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुई थी जिनका नाम ईशा और अहाना रखा गया। इसके अलावा धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उन्हें दो बेटे भी हुए थे जो सनी देओल और बॉबी देओल रहे।
धरमेंदर ने किया अपनी बेटियों को किया बॉलीवुड में आने से मना
धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म इंडस्ट्री में काफी फिल्में कर चुके हैं और काफी मशहूर हो चुके हैं। परंतु धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने की सलाह दी थी। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मी दुनिया में आए। इस बात का खुलासा स्वयं ईशा देओल ने किया था। वह अपनी मां हेमा मालिनी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में आई थी। उस समय ईशा केवल 17 वर्ष की थी।
ईशा देओल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पिता उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने से मना करते थे। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई थी कि उनके पिता नहीं चाहती थी कि वह स्लीवलैस टॉप और छोटे कपड़े पहन कर इंडस्ट्री में नाम कमाए। ईशा ने कहा था कि उनके पिता धर्मेंद्र पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इसलिए उनकी सोच वही है की लड़कियों को घर में ही रहना चाहिए। परंतु उन्होंने कहा कि इस बात में उनकी मां उनका सपोर्ट करती थी।
ईशा ने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी हमेशा दोनों बेटियों को काफी सपोर्ट करती थी। परंतु जब भी उनके पिता घर में होते थे तो वह सलवार कुर्ती या ट्राउजर की पहना करती थी। हालांकि इंसान ने बताया कि उनके पिता इन बातों के लिए कभी भी उन पर गुस्सा नहीं करते थे परंतु वह इन बातों से कभी सहमत भी नहीं होते थे। बता दें कि ईशा ने अपना फिल्मी कैरियर साल 2002 में शुरू किया था और उन्होंने अपनी पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे मैं नजर आई थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था।