बीते समय के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में रहते हुए एक से बढ़कर एक फिल्में की। अपने समय के ही मैन के नाम से पुकारे जाने लगे थे। धर्मेंद्र की फिल्में लोगों को काफी पसंद आती थी। उन्होंने न केवल एक्शन फिल्में की बल्कि कई सारी रोमांटिक फिल्में भी की। बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक खूबसूरत हसीनाओं के साथ अभिनेता धर्मेंद्र ने रोमांटिक सीन किए। लेकिन केवल एक अभिनेत्री ऐसी थी जिनके साथ रोमांटिक सीन करने में उनके पसीने छूट जाते थे।
जयाप्रदा ने कही थी यह बात
दोस्तों वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बीते समय की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा थी। जी हां दोस्तों अभिनेता धर्मेंद्र जब कभी जयाप्रदा के साथ रोमांटिक सीन करने आते थे तब वे काफी डर जाते थे। इस बार का खुलासा खुद जयाप्रदा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया। अभिनेत्री जयाप्रदा ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ कई सारी फिल्में की और उनमें से कई फिल्में सुपरहिट भी रही।
रोमांटिक सीन करते हुए डर जाते थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के साथ काम करने को लेकर जयाप्रदा ने अपने काफी सारे अनुभव शेयर की है। जयाप्रदा ने बताया कि जब कभी धर्मेंद्र को मेरे साथ रोमांटिक सीन करना होता तो वह काफी डरे सहमे से हो जाते। हालांकि पहले वह कुछ और करना चाहते लेकिन स्क्रीनप्ले के समय उनसे कुछ और ही हो जाता। इसके साथ ही जयाप्रदा ने बताया कि धर्मेंद्र एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैं उन्हें सेठ पर हीरो से ज्यादा बढ़कर अपना एक दोस्त मानती थी।
धर्मेंद्र ने अपने समय की काफी बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ अभिनय किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने समय के कई मशहूर अभिनेता के साथ भी काफी अच्छी फिल्में की। उनकी फिल्मों में एक्शन भी होता था रोमांस भी और कॉमेडी भी। धर्मेंद्र को अपनी अलग पहचान मिली फिल्म शोले के द्वारा। फिल्म शोले में निभाया गया धर्मेंद्र का किरदार लोगों को काफी पसंद आया और वहीं से प्रसिद्ध हो गए थे। बताया जाता है इसी फिल्म के बाद उनके संबंध हेमा मालिनी से मजबूत हो गए थे।