
पुराने समय के मशहूर फिल्म शोले आज के समय में भी काफी लोगों के द्वारा पसंद की जाती है। उस समय यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। स्क्रीन के किस्से आज भी काफी चर्चा में बने हुए रहते हैं और साथ ही साथ इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घटित हुई घटनाएं भी सुनने में काफी मजा आता है। शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान घटित हुई एक घटना के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं जो घटना धर्मेंद्र और अमजद खान के बीच घटित हुई थी।
अमजद खान ने हेमा मालिनी को कस के पकड़ लिया था
इस फिल्म में धर्मेंद्र वीरू का किरदार निभा रहे थे और अमजद खान गब्बर सिंह का किरदार निभा रहे थे। साथ-साथ हेमा मालिनी बसंती का किरदार निभाया था इस फिल्म में आता है जब गब्बर सिंह यानी अमजद खान बसंती को नाचने के लिए कहते हैं और उसी दौरान अमजद खान के द्वारा बसंती को कस के पकड़ आ जाना था। इस सीन को करते हुए अमजद खान से एक गलती हो गई थी जिसके बाद धर्मेंद्र उनसे काफी नाराज हो गए थे।
धर्मेंद्र से माफी मांगने पहुंचे थे अमजद खान
दरअसल गब्बर सिंह को बसंती को कस के पकड़ना था। इसी सीन को करते हैं अमजद खान ने हेमा मालिनी को कुछ ज्यादा ही जोर से पकड़ लिया था जिसके कारण हेमा मालिनी दर्द से कराह दी थी। हेमा मालिनी के दर्द को देखते हुए धर्मेंद्र को अमजद खान पर बहुत गुस्सा आया था। अमजद खान ने दी धर्मेंद्र के गुस्से को भाप लिया था। जिसके बाद अमजद खान स्वयं धर्मेंद्र से माफी मांगने के लिए पहुंचे थे।
बाद में धर्मेंद्र और अमजद खान की दोस्ती हुई
हालांकि अमजद खान के द्वारा धर्मेंद्र से माफी मांग लिया जाने के बाद धर्मेंद्र ने अपना गुस्सा थूक दिया था। उसके बाद दोनों भी काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसे कई किस्से हुए जिन्हें याद करके काफी अच्छा लगता है। यह फिल्म सही मायने में उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी जिसमें हर किरदार अपने आप में काफी अनोखा था।