
दोस्तों साल 1998 में एक फिल्म आई थी जिस फिल्म का नाम था ‘कुछ कुछ होता है’। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी दिखाई दी थी। यह फिल्म इन तीनों के बीच में ट्रायंगल लव स्टोरी को लेकर आधारित की। फिल्म मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के द्वारा बनाई गई थी और उस समय यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी और लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था।
सना सईद अब हो गई है काफी बड़ी
इस फिल्म में एक और किरदार दिखाया गया था जिसे हम छोटी अंजलि के नाम से जानते हैं। बता दें कि फिल्म के अंदर रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वाली सना सईद उस समय काफी छोटी थी। परंतु सना सईद अब काफी बड़ी हो गई है और उसके साथ ही वह बहुत बोल्ड और ग्लैमरस दिखने लगी है। उन्हें देखकर आप बिल्कुल भी पहचान नहीं पाओगे।
सना सईद ने अपनी तस्वीर की शेयर
जी हां दोस्तों दरअसल सना सईद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह आए दिन अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में सना सईद ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे ब्लैक कलर का शर्ट टॉप पहनी हुई दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल हो रहा है कि यह वही सना सईद है जो हमें उस फिल्म में दिखाई दी थी।
दोस्तों सना सईद ने फिल्म इंडस्ट्री में वह कामयाबी हासिल नहीं की जो वह चाहती थी। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया लेकिन वह ज्यादा प्रसिद्धि नहीं प्राप्त कर सके। इस बात का जिक्र उन्होंने स्वयं किया था। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वे अक्सर अपना जलवा बिखेरते रहती है। उनकी तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स पागल हो जाते हैं। और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं