बाथरूम में लड़की से बात करते पकड़ाया पति बचने के लिए किया गजब का उपाय

कभी कभी ऐसा होता है की लोग अपने शादी होने के बावजूद भी दूसरी महिलाओं से बात करते हुए देखे जाते हैं, जो लोग भी ऐसा करते हैं उन्हें अपने इस हरकतो का कभी कभी भारी किमत चुकाना पड़ जाता है।
अगर आप ऐसा करते हैं तो सोचिए अगर ऐसा करते हुए आपकी पत्नी कभी आपको रंगे हाथो पकड़ लें तो आपका क्या हाल हो सकता है, आज के इस विडियो में आप सभी को कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, इस विडियो में एक युवक बाथरूम में छुप कर अपने प्रेमिका से बात कर रहा होता है तभी उसकी पत्नी उसे रंगे हाथ पकड़ ले रही है,
उसके बाद युवक अपने आप को बचाने के लिए जो कर रहा है उसे लोग देखते ही रह जा रहे है। तो देखीए इस वीडियो में अपने आप को बचाने के लिए आखिर ऐसा क्या कर रहा है युवक ? पत्नी से खुद को बचाने के लिए पति ने किया ऐसा काम, वाइरल हुआ विडियो आय दिन सोशल मीडिया पर ढेरों विडियो वाइरल होते रहते हैं,
वाइरल हो रहे ढेरों विडियो में से यह एक विडियो भी है जिसमें एक युवक बाथरूम में छुप कर अपने प्रेमिका से बात कर रहा होता है और इस युवक की पत्नी इसे रंगे हाथ पकड़ ले रही है। आज के इस विडियो में आप सभी देख रहे होंगे की एक पति बाथरूम के कोने में छुप कर धीमी आवाज में मोबाइल पर अपने प्रेमिका से बात कर रहा होता है और बाथरूम का दरवाजा खुला छोड़ कर भुल गया होता है तभी अचानक आवाज सुनकर युवक की पत्नी बाथरूम में आ जाती है और अपने पति को मोबाइल पर बात करते हुए रंगे हाथो पकड़ लें रही है।
पति को मोबाइल पर छुप कर बात करते देख पत्नी अपने पति से गुस्से से पूछती है “किससे बात कर रहे हो” तो पति काफी डर जाता है और खुद को पत्नी से बचाने के लिए अपने महंगे मोबाइल फोन को बाथरूम के कमोड के अंदर डाल देता है, पत्नी घुर घुर कर पति को देख रही होती है और पति डरा हुआ दिखाई दे रहा हैं फिर बिना कुछ बोले पत्नी के बातो का जवाब दिए बगैर वहां से चला जा रहा है।
यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, सभी इस विडियो को देख कर हँसते रह जा रहे है, खतरनाक पत्नी और डरे हुए पति का रिएक्सन लोगों को बेहद मजेदार लग रहा है, लोग इस विडियो को बार बार प्ले कर देख रहे हैं और हस हस कर अपना पेट फूला ले रहे हैं।
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. viraldailykhabar अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]