
बॉलीवुड में अगर 90 के दशक की बात की जाये तो एक अभिनेता ने सबके दिल पर राज किया था वो थे हीरो नंबर एक गोविंदा ,जी है ये जिस भी फिल्म में काम करते थे वोही फिल्म हिट हो जाती थी .लेकिन अब काफी समय से गोविंदा बड़े परदे से गायब है लेकिन फिर भी गोविंदा को चाहने वाले कम नहीं हुए है बल्कि बड ही रहे है ,इस एक्टर में सब प्रतिभा है चाहे वो एक्टिंग की हो या फिर डांस की .गोविंदा की जोड़ी हर एक अभिनेत्री के साथ जमती थी और सब डायरेक्टर इनको अपनी फिल्म में लेना भी चाहते थे ,लेकिन हाल में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी जिंदगी से जुडा एक राज खोला है तो चलिए जानते क्या है वो .
जब गोविंदा का चलना फिरना हो गया था दूभर
गोविंदा बताते है की जब वो 13 साल के थे तो उनकी हड्डिया इतनी कमजोर थी की वो ठीक से चलना फिरना भी दूभर हो गया था और गोविंदा बीमार हो गए थे .जब वो 14 साल के हुए तो उनकी माँ ने सलाह दी की गायत्री मन्त्र का जाप करो वो भी 23 लाख बार और गोविंदा ने वैसा ही किया और देखे गायत्री मन्त्र की महिमा की गोविंदा ने जाप किया और वो बिलकुल ठीक हो गए .
गोविंदा ने बताया की मैंने अपनी माँ की सलाह पर काम किया और भगवन का प्रताप देखो जब से मैंने गायत्री मन्त्र का 23 लाख बार जाप किया तब से में जिंदगी में दुबारा कभी बीमार नहीं पड़ा .आपको ये भी बता दे की आज कल गोविंदा सुर्खियों में क्योकि उन्होंने इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को न्यू बी एम् डब्लू गाडी गिफ्ट की है .
अपनी पत्नी को करते है बहुत प्यार
हर कोई करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ न कुछ गिफ्ट करता है लेकिन गोविंदा ने तो सब रिकॉर्ड तोड़ दिए ,क्योकि करवा चौथ पर जो गाडी गोविंदा ने अपनी पत्नी को दी है उसकी कीमत 70 लाख रुपये है .आपको तो पता ही होगा की कुली नंबर 1 ,हीरो नंबर 1 जैसी हित फिल्मो में काम करने वाले गोविंदा अपने भांजे कृष्णा से झगडे के कारण सुर्खियों में आये थे .
आपको बता दे की गोविंदा और कृष्णा के अन बन पर जब गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा की पत्नी कश्मीरा पर आरोप लगाया की सब झगडे की जड़ ख़राब बहु यानी की कश्मीरा है .कुछ दिनों तक कश्मीरा ने गोविंदा की बात सुनी लेकिन जब पानी सर के ऊपर से चला गया तो उन्होंने भी जम कर जवाब दिया .