
टीवी दुनिया की मशहूर जोड़ी और राम-सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी के घर जल्द ही नए मेहमान की एंट्री होने वाली है। गुरमीत और देबीना के घर पहला बच्चा जन्म लेगा और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने दोस्तों और फैंस के साथ इंस्टाग्राम के द्वारा शेयर किया है। गुरमीत ने देबीना के बेबी बंप के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वे अब दो से तीन होने जा रहे है क्योंकि चौधरी बेबी आने वाला है। उन्होंने सभी से अपनी दुआएं देने के लिए भी आग्रह किया है।
देबीना की प्रेग्नेंसी की खबर से उनके चाहने वाले लोग भी बहुत ख़ुश है और होने वाले माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कपल ने साल 2011 में शादी की थी और अब 2022 में माता-पिता बनने का सौभाग्य इन्हे प्राप्त हुआ है। जब घर में पहला बच्चा आने वाला हो तो माता-पिता को बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. आप भी गुरमीत और देबीना की ही तरह पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है तभी आप नए मेहमान की अच्छी तरह से केयर कर पाओगे।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बनने वाले माता पिता
बच्चे के जन्म से पहले माता-पिता बहुत परेशान होने लगते है की किस तरह से बच्चे की परवरिश की जाएगी खासकर कि मां कोशिश करें कि आप होने वाले बच्चे को लेकर एक्साइटेड रहे।अगर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा तो बच्चे पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा ओर वह अच्छी तरह से ग्रोथ कर पायेगा। बच्चा जब पेट में हो तभी से उससे बातें किया करें. वह आपको पहचानने लगेगा। दरअसल ऐसा कोई भी माता-पिता नहीं करता है क्योंकि हम सभी देखते हैं कि यह चीजें फिल्म मुंह में ज्यादा देखी जाती हैं।
नौवा महीना लगते ही इस बात के लिए तैयार रहें कि आपको कभी भी अस्पताल जाना पड़ सकता है पहले से सभी तैयारी करके रखें क्योंकि आपको इमरजेंसी की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए। कोशिश करें कि बच्चे के जन्म के बाद बहुत ज्यादा लोग बच्चे के करीब न आएं, उसे संक्रमण का खतरा हो सकता है ओर वह बीमार भी पड़ सकता है।
साफ-सफाई का खास ख्याल रखें बच्चे के आसपास गन्दगी ना हो इस बात का ख्याल रखे छोटी-छोटी चीजें बच्चे के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है इसलिए आपको छोटी से छोटी चीज को मेंटेन करके रखना होगा। गुरमीत ओर देबिना को भी हमारी यही सलाह है की वह अपने घर आने वाले चौधरी जूनियर को बेहतर तरीके से स्वस्थ रख सके ओर उनकी बेहतर केयर कर सके। उन्हें सभी चीज़ो को सही से जानकारी के आधार पर बच्चे का रखरखाव करें।