
किसी समय बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपनी अदाओं से काफी जलवा बिखेरा था और लोगों के दिलों का कार्य मनोरंजन किया था। मल्लिका शेरावत के जीवन में भी कई सारी ऐसी घटनाएं घटित हुई जिनका उन्होंने सार्वजनिक रूप से खुलासा किया। ऐसी एक अजीबोगरीब घटना मल्लिका शेरावत के साथ घटित हुई थी जब हरियाणा का रहने वाला एक व्यक्ति उन्हें जबरदस्ती साड़ी पहनाने के लिए उनके पीछे पड़ गया था। दरअसल इस शख्स का विचार बहुत ही अलग था।
यह था पूरा मामला
मल्लिका शेरावत ने घटना का खुलासा स्वयं एक इंटरव्यू के दौरान किया था। मल्लिका शेरावत ने बताया था कि हरियाणा का रहने वाला एक शख्स उन्हें जबरदस्ती कई दिनों तक तंग करता रहा। वह शक्स मल्लिका शेरावत को फोन करता था और लेटर भी लिखता था। दरअसल उस शक्स की यह मंशा थी कि वह मल्लिका शेरावत को साड़ी पहनाना चाहता था। मल्लिका शेरावत से कहता था कि वह भारतीय संस्कृति को बदनाम कर रही है और छोटे कपड़े पहन कर भारतीय संस्कृति और विरासत पर धब्बा लगा रही है।
इस वजह से पहनाना चाहता था मल्लिका को साड़ी
दरअसल वह शख्स इस बात से खफा था कि मल्लिका शेरावत हरियाणा की होकर इतने छोटे कपड़े पहनती हैं जबकि हरियाणा की महिलाएं साड़ी और पल्लू लेकर रहती है। वह शक्स यही चाहता था कि मल्लिका शेरावत भी साड़ी पहने ना कि छोटे कपड़े और स्कर्ट। इसलिए वह लगातार मल्लिका शेरावत के पीछे पड़ा था और किसी भी तरीके से उन्हें साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करने का उसका इरादा था। परंतु मल्लिका शेरावत को उस शख्स की इन हरकतों पर काफी गुस्सा आया था इसलिए उन्होंने उस शख्स को किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी।
दरअसल मल्लिका शेरावत का यह विचार था कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और 21वीं सदी में जीने के बावजूद महिलाओं का आकलन उनके कपड़ों से किया जा रहा है। महिलाओं को क्या पहनना चाहिए क्या नहीं पहनना चाहिए यह उस व्यक्ति की निजी सोच हो सकती है परंतु मुझे क्या पहनना चाहिए यह खुद मैं तहे करूंगी पूर्णविराम ऐसा कहते हुए मल्लिका शेरावत ने उस व्यक्ति के द्वारा किए गए उस अजीबोगरीब बर्ताव को गलत बताया था।