Haryanvi Dance : Gori Nagori ने स्टेज पर चढ़कर मारे ऐसे ठुमके, कुर्ता उठाकर नाचने लगे बूढ़े

दर्शकों की धड़कन बन चुकी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori ) की अदाएं इतनी कातिलाना है कि उन्हें देखकर उनके चाहने वाले दिन-रात आहें भरते हैं। राजस्थान और हरियाणा के दर्शकों के बीच गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) के गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तबाही मचाना शुरू कर देते हैं।
इसी कड़ी में गोरी नागोरी का एक हरियाणवी गाना ‘बदली बदली लागे’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस हरियाणवी गाने को 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। गोरी नागोरी स्टेज पर भारी भीड़ के सामने जोरदार ठुमके लगाती और कमर मटकाती हुईं नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। गोरी नागोरी अपने स्टेज डांस से सबको दीवाना बना लेती है।
गोरी नागोरी कभी राजस्थानी गाने पर थिरकती दिखाई देती हैं तो कभी वो हरियाणवी गानों पर अपने लटके-झटकों से फैंस को घायल कर देती हैं। गोरी नागोरी जितनी ही खूबसूरत हैं उतने ही उनके डांस मूव्स कातिल हैं। ये हरियाणवी गाने ने एक बार फिर यूट्यूब का तापमान बढ़ा रहा है। हरियाणवी गाने ‘बदली बदली लागे’ पर अपना जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं। फैंस इनके डांस मूव्स देखकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे है। हरे रंग के सूट में गोरी नागोरी गदर मचा रही है।
गोरी नागोरी के इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. इस बीच, वीडियो को अब तक 16,000,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कई फैन्स ने तीखे कमेंट किए हैं. Video Views अब से आपको पता चल जाएगा कि एक वीडियो कितना वायरल हुआ है।