शैलेश लोढा के बाद अब इस कलाकार ने भी छोड़ा शो

हाल ही में एक और खबर सामने रही है इस खबर के अनुसार यह बताया जा रहा है, कि शैलेश के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक और कलाकार छोड़ने जा रहे हैं। हाल ही में इस खबर को सुनने के बाद सभी लोगों का यह सोच रहे कि क्या एक-एक करके सभी किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ देंगे। जब से यह खबर सामने आई थी कि शैलेश मतलब ही तारक मेहता ने जो छोड़ने का फैसला कर लिया है तो इस खबर से काफी ज्यादा हंगामा हुआ था। ऐसे में एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें यह सुनने को मिल रहा है कि एक और शो का महत्वपूर्ण कलाकार सीरियल को छोड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि अनादकट तारक मेहता सीरियल को छोड़ने का विचार बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनादकट शो में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि पिछले कई एपिसोड से टप्पू सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अनादकट ने भी इस शो को छोड़ दिया है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं पर इसके बारे में भी सच जल्दी पता चल जाएगा।
जैसा कि आप जानते हैं इस शो के कई कलाकार पहले भी इस सीरियल को छोड़ चुके हैं। चाहे वह सोडी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह हो या बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया या फिर नेहा मेहता जो शो में अंजली मेहता का किरदार निभा रही थी। इसी के साथ सोनू के किरदार का भी दो बार चेहरा बदला जा चुका है। वही पहले भी टप्पू का किरदार निभा रहे भव्या गांधी शो को छोड़ चुके थे उनकी जगह राज अनादकट ने इस किरदार को निभाया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की छोटी बच्ची सोनू अब हो चुकी है बड़ी, क्या पहचाना आपने
अब वही इन सभी कलाकारों के शो छोड़ने की खबरें लगातार आती ही जा रही है लेकिन हाल ही में यह खबर भी सामने आई है कि दयाबेन को शो में वापस लाया जा रहा है। हालांकि शो के नए प्रोमो भी आ चुके हैं परंतु देखना यह है कि क्या वाकई में ही दयाबेन की एंट्री होगी या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
Also Read : तारक मेहता की दयाबेन नहीं रही क्या है इस खबर की सच्चाई