
बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने पिता या दादा के नाम के चलते प्रसिद्धि प्राप्त की। कई ऐसे अभिनेता आज भी हैं जो इतने बड़े स्टार बन चुके हैं परंतु उनकी यह कामयाबी केवल उनके पिता के कर्मों की वजह से हैं। परंतु कई ऐसे भी अभिनेता है जिन्होंने बॉलीवुड में केवल और केवल खुद के दम पर नाम कमाया और प्रसिद्ध हुए। कई ऐसे अभिनेता हैं जिनका बॉलीवुड में पहले कोई भी माई बाप नहीं था और उन्होंने खुद की मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की।
इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे अभिनेता की जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम तो अपने पिता के बलबूते रखा परंतु उन्होंने प्रसिद्धि केवल और केवल खुद के दम पर प्राप्त की। जी हां दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर और हैंडसम अभिनेता रितिक रोशन की। रितिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कहो ना प्यार है से की थी। उनके पिता राकेश रोशन ने ही ऋतिक को इस फिल्म के द्वारा लांच किया था। यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई और उसी समय ऋतिक रोशन काफी फेमस हो गए।
फिल्म कहो ना प्यार है के हिट होने के बाद रितिक रोशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाद में एक से बढ़कर एक फिल्में की। रितिक रोशन अपने गुड लुक्स के लिए तो जाने ही गए साथ ही साथ वे अपनी डांसिंग के लिए भी काफी फेमस हुए। रितिक रोशन ने कई हिट फिल्में दी और लोगों का काफी मनोरंजन किया। उन्होंने क्रिश और धूम 2 जैसी फिल्मों में एक्शन हीरो और सुपर हीरो का किरदार निभा कर लोगों का ध्यान अपनी और काफी आकर्षित किया। इन सारी फिल्मों के माध्यम से ही रितिक रोशन अपनी अलग प्रतिभा बनाने में कामयाब रहे।
आज रितिक रोशन के पास जो कुछ भी है वह सब कुछ खुद के बल पर ही कमाया हुआ है। जानकारी के अनुसार रितिक रोशन स्वयं 750 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक है। रितिक रोशन के पास कई महंगी गाड़ियां है जिनमें जगुआर , मेरसेरिड्ज़ , रेंज रोवर , मस्टैंग जैसी सुपर लग्जरी गाड़ियां शामिल है और इन गाड़ियों की कीमत निकाली जाए तो रितिक रोशन के पास कुल 90 करोड़ की लग्जरी कारें हैं। वर्तमान में रितिक रोशन मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं और उनके बंगले की कीमत 110 करोड रुपए बताई जाती है।