बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन कितनी सम्पति के मालिक है

home page

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन कितनी सम्पति के मालिक है

ग्रीक गॉड से अपनी पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाने वाले रितिक रोशन इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइम डाइट में है दरअसल बात यह है, कि रितिक रोशन फिलहाल फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने रिश्तो की वजह से विवादों में फंसे हैं। हाल ही में कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद एक बार फिर
 | 
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन कितनी सम्पति के मालिक है

ग्रीक गॉड से अपनी पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाने वाले रितिक रोशन इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइम डाइट में है दरअसल बात यह है, कि रितिक रोशन फिलहाल फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने रिश्तो की वजह से विवादों में फंसे हैं। हाल ही में कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद एक बार फिर रितिक रोशन चर्चा के चंगुल में फंस चुके हैं। अपने पिछले रिलेशनशिप को लेकर कंगना रनौत ने रितिक रोशन के बारे में कुछ खुलासा करते हुए कहा कि ‘इस साल रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है और उनके पास फिलहाल कोई और फिल्म का ऑफर भी नहीं है, इसके बावजूद रितिक रोशन कई जगहों पर इंगेज है।

रितिक रोशन है 2680 करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक

हालांकि काफी लंबे अरसे से रितिक रोशन की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है। लेकिन फिर भी वह आज तक लाइमलाइट की दुनिया में बरकरार है और उसकी वजह है, उनका इतना अधिक अमीर होना। जी हां दरअसल रितिक रोशन आज करीबन 2,680 करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक हैं। आपको बता दें, कि ऋतिक को बहुत ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीना पसंद है। वे अपने दोनों ही बेटे ऋहान और ऋधान के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग रखते हैं।

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन कितनी सम्पति के मालिक है

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ‘ऋहान और ऋधान के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है बल्कि हम तीनों बेहतरीन ढंग से अपने-अपने कैरेक्टर प्ले करते हैं। केवल पिता कहलाना मेरे लिए सब कुछ नहीं है। मैं इस रोल को बहुत अच्छी तरीके से जीने की कोशिश करता हूं। मैं रोजाना अपने बच्चों के साथ कुछ इस तरह मिलता हूं जैसे कि आज ही मैं पहली बार पिता बना हूं यह जो एक्सपीरियंस है, वह दुनिया के किसी भी दूसरे एक्सपीरियंस से काफी शानदार है। हम हर जगह साथ में ट्रैवल करते हैं, फिल्मी देखते हैं और हमेशा तैयार रहते हैं कुछ नया सीखने के लिए, कुछ नया करने के लिए।

आगे रितिक रोशन ने कहा कि मैं कुछ नया और बेहतर पाने के लिए हमेशा ही जद्दोजहद में लगा रहता हूं वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में कुछ बदलाव हो लेकिन इसके लिए कोई भी कदम उठाने से भी डरते हैं या फिर आलस करते हैं लेकिन मैं मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर खुद को पहले से अलग अब बेहतर महसूस करना चाहता हूं कुल मिलाकर कहें तो यह डर को जीतने और उसके आगे बढ़ने तथा हासिल करने की लड़ाई है मैं खुद में ही प्यार से काफी भरा हुआ हूं इसलिए मुझे किसी दूसरे के पास प्यार पाने के लिए जरूरत ही नहीं जाने की लेकिन यदि कोई खास के बारे में मुझसे पूछा जाए तो अब भी मेरी जिंदगी में यकीनन किसी एक के लिए जगह बाकी है और हो सकता है वह बहुत जल्द मिल जाए।

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन कितनी सम्पति के मालिक है

खबरों की माने तो रितिक रोशन के पास मर्सिडीज़ s500, फेरारी मोडेना, वर्ल्ड फेमस रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2, माज़राटी स्पाइडर, पोर्श केन्ने टर्बा, जगुआर एक्सजे, रेंज रोवर स्पोर्ट्स है। इसके अलावा वे फैट बर्गर रेस्टो की चेन भी चलाते हैं। इतना ही नहीं अलावा बाजार में उनके नाम से एक परफ्यूम भी है, जिसका नाम है ‘विद लव फॉर्म ऋतिक’।