IAS Interview: लड़की से पूछा सवाल- कुंवारी लड़कियां क्या नहीं पहन सकती, मिला ये सॉलिड जबाव

home page

IAS Interview: लड़की से पूछा सवाल- कुंवारी लड़कियां क्या नहीं पहन सकती, मिला ये सॉलिड जबाव

आजकल के समय में हर नौजवान पढ़-लिख कर बड़ा ऑफिसर बनना चाहता है. आईएएस अफसर बनने का सपना हर किसी का होता है. आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. बहुत से लोग इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं
 | 
IAS Interview: लड़की से पूछा सवाल- कुंवारी लड़कियां क्या नहीं पहन सकती, मिला ये सॉलिड जबाव

आजकल के समय में हर नौजवान पढ़-लिख कर बड़ा ऑफिसर बनना चाहता है. आईएएस अफसर बनने का सपना हर किसी का होता है. आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

बहुत से लोग इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं परंतु सभी लोगों को सफलता नहीं मिल पाती है. इस परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू होता है .

हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनके मन में यही सपना होता है कि वह इस परीक्षा में पास होकर आईएएस अफसर बने लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है.

सबसे पहले तो एग्जाम को पास करना ही बहुत बड़ी बात हो जाती है और बाद में इंटरव्यू क्लियर करना बेहद कठिन रहता है.

जब सिविल सर्विस एग्जाम को पास कर लिया जाता है तो उसके बाद इंटरव्यू होता है, जो बेहद कठिन माना गया है. ज्यादातर कैंडीडेट्स इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं.

दरअसल, इंटरव्यू में कैंडिडेट से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सुनकर दिमाग घूमने लगता है. यह सवाल कैंडिडेट का दिमागी कौशल परखने वाला होता है. इंटरव्यू को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है.

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताने वाले हैं. शायद ही आपको यह पता होगा कि इंटरव्यू में कुछ ऐसे कठिन और मजेदार सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब तो आसान होता है परंतु कैंडिडेट सोच में पड़ जाता है. तो चलिए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब.

सवाल- सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना ज्यादा कठिन क्यों है? जवाब- बर्फ में घर्षण कम होता है और सड़क पर घर्षण ज्यादा होता है. इसी वजह से सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन हो जाता है.

सवाल- एक लड़की को देख आदमी ने कहा, इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन है? जवाब- इसका सही जवाब है “पुत्री”. सवाल- दुनिया में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री कौन बने?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन दुनिया की यह सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं.

सवाल- कौन सा देश है जहां लड़कियां कुंवारी हैं क्योंकि शादी करने के लिए लड़कों की कमी है? जवाब- आपको बता दें कि ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियां कुंवारी हैं, क्योंकि वहां पर लड़कों की संख्या बेहद कम देखने को मिलती है.

सवाल- अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या? जवाब- इस सवाल का सही जवाब है वह “मां” है.

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के पर इंसानों के जैसा रोता है ?

जवाब : भालू

सवाल : एक हत्यारे को मौत की सजा मिली,उसको तीन कमरे दिखाए जाते है. कमरा नंबर एक में आग लगी है, दूसरी राइफल में हत्यारे के साथ और तीसरा टाइगर,जिसने तीन साल से खाना नहीं खाया था. उसे क्या चुनना चाहिए ? जवाब 2 : कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखा टाइगर अब तक मर चुका होगा .

सवाल- कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है? जवाब- “अंडा” अगर गर्म किया जाए तो वह जम जाएगा.

सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?

IAS इंटरव्यू जवाब- शायद आप लोगों में से बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं होगा कि लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है? इस सवाल का सही जवाब है, शर्ट की खूबसूरती खराब ना हो, इस वजह से लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती.

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और ना ही खुद के लिए खरीद सकता है?

जवाब- जब किसी अभ्यर्थी से इस प्रकार का प्रश्न पूछा जाता है, तो व्यक्ति अक्सर बहुत सोचने लगता है. इस तरह के सवाल को सुनकर अक्सर कई विचार मन में उठते हैं. इस प्रश्न का सही उत्तर “कफन” है. व्यक्ति अपने लिए कफ़न कभी नहीं खरीदता है और न ही कफ़न अपने लिए खरीदा जा सकता है.

सवाल : 6, 5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाली संख्या 5 से बड़ी और 9 से छोटी हो? जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “दशमलव”

सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? जवाब : “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है.

सवाल : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है? जवाब : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद अलमलिवया (ईराक) है

सवाल : विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर नही है? जवाब : साऊदी अरब में कोई भी मन्दिर नही है

सवाल : किस मुगल राजा ने धार्मिक संप्रदाय “दीन-ए- इलाही” की स्थापना की? जवाब : अकबर

सवाल : प्रसिद्ध उद्दरण ‘सरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए’ किसने दिया था? जवाब : अब्राहम लिंकन

सवाल : भारत के संविधान को बनाने के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? जवाब : श्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?

जवाब : तात्यां टोपे

IAS Interview: लड़की से पूछा सवाल- कुंवारी लड़कियां क्या नहीं पहन सकती, मिला ये सॉलिड जबाव
IAS Interview: लड़की से पूछा सवाल- कुंवारी लड़कियां क्या नहीं पहन सकती, मिला ये सॉलिड जबाव

सवाल : मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है? जवाब : असम

सवाल : कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है? जवाब : लोकसभा अध्यक्ष

सवाल : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है जवाब : भूटान

सवाल : देश का पहला चमड़ा उद्योग कहाँ स्थापित किया जाएगा ? जवाब : कानपुर

सवाल : अफगानिस्तान की पहली महिला ब्रेक डांसर कौन बनी ?

जवाब : मानिजा तलाश उडान

सवाल : रीकलेक्शंस ऑफ लाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? जवाब : हामिद

सवाल : रोमैन रोलैंड बुक प्राइज 2021 किसे दिया गया ? जवाब : ले मारिएज डे प्लैसिर

सवाल : AFC महिला फूटबाल एशिया कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ? जवाब : भारत

सवाल : युवाओं को स्वरोजगार के उपलब्ध अवसरों की जानकारी देने के लिए UDYAM सारथी ऐप किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ? जवाब : उत्तर प्रदेश

सवाल : शहीद दिवस कब मनाया जाता है ? जवाब : 30 जनवरी

सवाल : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम होता है? जवाब : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी है.

सवाल : जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था? जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था.

सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है? जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है. जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है.

सवाल : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है? जवाब : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग जुबांन होता है.

सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं? जवाब : राजकीय जन रक्षक कहते है.

सवाल : तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये ? जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है.

सवाल : बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं? जवाब : बैंक को हिंदी में अधिकोष कहते है.

सवाल : विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है? जवाब : बयकाल झील में जो दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली झील है. अगर बर्फ़ में जमे हुए पानी और ज़मीन के अंदर के पानी को छोड़ दिया जाए, तो दुनिया की सतह पर मौजूद 20 प्रतिशत मीठा पानी इसी एक झील में समाया हुआ है. बयकाल झील रूस के साइबेरिया क्षेत्र के दक्षिण भाग में, रूस के दो राज्यों इरकुत्स्क ओबलस्त की सीमा से लगी हुई है.

सवाल : बताइये यदि फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया है, तो सबसे पहले बर्फ कौन सा पानी बनेगा?

जवाब : सबसे पहले गरम पानी बर्फ में तबदील होगा.

सवाल:अगर एक ऊंट का मुंह उत्तर दिशा में है और दूसरे ऊंट का मुँह दक्षिण में है, तो क्या वे दोनो एक ही बर्तन मे एक साथ खाना खा सकते है ?

जवाब – वो इस स्थति में खाना खा सकते है, क्योंकि वे दोनों आमने सामने बैठे है.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कोनसा है ?

Ans. पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है.

सवाल: पैदा होने के 2 महीने बाद तक कोन सा जीव सोता रहता है ?

जवाब- भालू, पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता रहता है.

सवाल: कौन सा ग्रह है जिस पर सबसे ज्यादा चाँद है ?Ans. जुपिटर ग्रह सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा ग्रह है. इस पर 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. और अभी भी रिसर्च जारी है.

सवाल : ऐसा कौन सा शब्द है जिसमे फल, फूल और मिठाई तीनो शब्द आते है? जवाब : “गुलाब जामुन”

सवाल :एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? जवाब : क्योंकि वह रात में सोता है .

Question – 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?

Ans. एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं .

Question -दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?

Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है .

Question – चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ?

Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे .

Question – उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ?

Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति (जुपिटर) है .

Question- WIFI से तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी किसकी है ?

Ans. WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी लाइ-फाइ की है.

Question जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?

Ans. रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है.

Question भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

Ans. सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनावने का बनाया गया था.

Q, भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है ?

Ans. नवापुर जो इन दोनों की बॉर्डर पर स्थित है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो कभी नहीं सड़ती है?

जवाबः शहद

सवालः कौन सा देश में सूरज आधी रात को चमकता है? जवाबः नार्वे

सवाल : केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है? जवाब : गुजरात और महाराष्ट्र

सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?

जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं.

सवाल : चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था? जवाब : गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है.

सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है? जवाब : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है .

सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ? जवाब : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं .

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा. इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है. साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा.

सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है? जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच. अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा.

सवाल- अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा? जवाब- अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है. अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है. इसके अतिरिक्त लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ने की संभावना रहती है.

सवाल- एक घड़ी लगातार तेज हो रही है, रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा? जवाब- इसका सही जवाब है 11:30

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता? जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है.

सवाल- एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा है था लेकिन पुलिस ने नहीं रोका आखिर क्यों?

जवाब- यह सवाल थोड़ा दिमाग घुमाने वाला है. अगर आप इस सवाल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इसका जवाब खुद ही मालूम हो जाएगा. इस सवाल का सही जवाब है क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था .

सवाल: विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है ? जवाब : विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है.

सवाल: कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है ? जवाब : कोचीन का जुड़वाँ नगर “एर्नाकुलम” है.

सवाल: ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है ?

जवाब : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कोलकाता में स्थित है.

सवाल: किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ? जवाब : “विलियम बैंटिंक” गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है.

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है? जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स”. औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ? जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है.

सवाल : वो कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है? जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है .

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?

उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.

सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब – शिलातौल कहते हैं.

सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है? जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवाल : हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था? जवाब :1940 तक लियोनॉर्डो दा विंची सहित कई लोगों ने हेलिकॉप्टरों की योजना तैयार की थी. पर इसका अविष्कार Igor Sikorsky और Paul Cornu ने किया था.

सवाल ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है? जवाब: ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंग राणा है. इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के Dhiraina में हुआ था.

सवाल : परमवीर चक्र की स्थापना कब हुई? जवाब :परमवीर चक्र सम्मान की स्थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी. जब भारत गणराज्य घोषित हुआ था.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ? जबाव :सड़क.

सवाल : IAS के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU?

उत्तर : कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. दरअसल, इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U’ (alphabet) के पहले क्या आता है? यानि मतलब साफ है ‘U’ के पहले ‘T’ (alphabet) आता है.

सवाल : एक औरत के 9 बच्चे है उसमे से आधे लड़के है तो बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है ? जवाब. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं. उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं.

सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ? जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम.

सवाल : ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ? जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं.

सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी कि दो ट्रेन आपस में भिड़ गई हैं तो आप क्या करेंगे?

जवाबः सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है. मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा.

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है. जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरुरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वो गर्मी में अधिक मिलती है?

जवाबः सर्दियों के मौसम में धूप की जरुरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है इसलिए इसका सही जवाब है धूप.

सवालः वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं? जवाबःटाइपराइटर

सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में हैं? जवाबः भारत एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है? जवाबः आंख

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? जवाबः प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है? जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स” औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है. जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है .

सवाल – कुश्ती में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? जवाब – साक्षी मलिक

सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है ? जवाब – अफ्रीका के कागो में इस जगह पर साल भर बादल छाए रहते है और अधिक वर्षा तूफ़ान के कारण यहाँ सबसे अधिक बिजली गिरती है.

सवाल – एक नवजात के शरीर में खून की कितनी मात्रा होती है? जवाब – 270 ML

सवाल – दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया? जवाब -अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था.

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है? जवाब – आइब्रो यानि भौंहे.

सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? जवाब – पैरामीशियम

सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ? जवाब – लैक्टिक अम्ल

सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?

जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण.

सवाल – केंचुए की कितनी आँखें होती हैं? जवाब – एक भी नहीं

सवाल – वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है? जवाब – शुतुरमुर्ग

सवाल – किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? जवाब – चावल

सवाल – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? जवाब – 1350

सवाल – उड़ने वाली छिपकली का नाम बताओ? जवाब – ड्रेको

सवाल – कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती है? जवाब – शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है.

सवाल: हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है? जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं.

सवाल – एक आदमी एक आधार कार्ड पर कितने सिम खरीद सकता है? जवाब – ट्राई (TRAI) के मुताबिक पहले कोई शख्स एक आधार कार्ड पर आप 9 सिम खरीद सकते थे लेकिन अब इनकी संख्या 18 कर दी गई है. सवाल – बंदूक की गोली की स्पीड कितनी होती है? जवाब – एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है. लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से.

सवाल – किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है? जवाब – सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे.

सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?

जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं .

सवाल -पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है ? जवाब– पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जन रक्षक कहा जाता है.

सवाल– अगर आपका उपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है, लेकिन आप उस अधिकारी के बातो से सहमत नही हैं. तो वैसे समय में आप क्या करेंगे आप उसे किस प्रकार हैंडल करेंगे?

जवाब– अगर मेरे सीनियर अधिकारी किसी तरह का गलत काम करवाना चाहेंगे तो, उस वक्त मै उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करूंगा और इस काम को करवाने की वजह जानूँगा और अगर उस वक्त भी अधिकारी नही मानेगे, तो मुझे कंप्लेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी और मैं यही करुगा.

सवाल– हमारे देश मे पुलिस की छवि क्यों इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है?

जवाब– पुलिस की छवि के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार की वजह से आज ज़्यादातर अपराधी पुलिस से नहीं डरते. इसी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है.

सवाल– अगर आप पंखे को 5 नंबर के जगह, 1 नंबर पर चलाएंगे तो इससे बिजली का बिल क्या कम आएगा?

जवाब– पंखे में कोई भी पुराना रेगुलेटर लगा है तो भले ही आप 1 पर चलाये या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं आने वाला हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में, उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योकि वो नया होता है और बिजली कम उठाता है .

सवाल– कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है? जवाब– जुपिटर

सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है जवाब– डॉल्फिन

सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है? जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा.

सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है? जवाब– वैटिकन सिटी

सवाल– बताये की अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया तो सबसे पहले बर्फ कोनसा पानी बनेगा? जवाब– सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगा

सवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है? जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है.

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?

उत्तर- विधवा रूप.