छोटे बच्चो के आधार कार्ड में है गड़बड़ी तो हरियाणा सरकार करेगी सही, बहुत जल्द स्कूलों में जाकर किया जाएगा आधार कार्ड अपडेट का काम

अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आधार अपडेट करने का काम किया जाएगा। इसका मतलब है कि बच्चों को अपना आधार अपडेट कराने के लिए स्कूल से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। 197 सीएससी आधार संचालकों द्वारा स्कूल में 5 से 15 वर्ष के विद्यार्थियों के आधार को अपडेट करने का कार्य किया जाएगा।
2 महीने चलेगा प्रोडक्ट पर काम
काम 5 अप्रैल से शुरू होकर 3 जून तक चलेगा। इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले प्रत्येक सीएससी आधार संचालक पर 10 स्कूलों की जिम्मेदारी होगी। सीएससी आधार संचालक करीब 2 महीने तक यह काम करेगा और हर स्कूल में पांच से सात दिन काम करेंगे। प्रत्येक स्कूल में वह कितने दिन काम करता है, यह उस स्कूल में छात्रों की संख्या के आधार पर तय किया गया है।
CSC संचालक स्कूल में जाकर करेंगे आधार अपडेट
सरकार ने छात्रों की मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की है। कई माता-पिता अपने बच्चों के आधार को अपडेट नहीं करते क्योंकि वे नहीं जानते कि उन्हें इसकी आवश्यकता है। इसके चलते कई छात्रों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है,यह देखते हुए सरकार ने छात्रों के हित में इस योजना को शुरू किया है.
साफ्टवेयर अपडेट करने का काम शिक्षक के स्थान पर कॉमन सर्विस सेंटर के आधार संचालकों को सौंपा गया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में रखी आधार किट संबंधित सीएससी आधार संचालकों को सौंपने के निर्देश दिए हैं ताकि वे मशीन से साफ्टवेयर अपडेट कर कार्य शीघ्र प्रारंभ कर सकें।