न्यूज़ पेपर के इन हेडिंग्स को पढ़ कर आपके दिमाग का दही न हो जाए तो कहना

दोस्तों आज के समय में न्यूज़ पेपर ने एक नया रंग ले लिया है,और तरह तरह की खबरे सिर्फ अपने समाचार पत्र को ज़्यादा पब्लिसिटी दिलाने के लिए ऐसी ऐसी खबरे छापते है,जो की कोई भी पढ़े तो हैरान हो जाये,अच्छी न्यूज़ की जगह अब सर्कुलेशन और टीआरपी पर ही ध्यान दिया जाता है,जिससे न्यूज़ चैनल हो या पेपर सभी का स्तर अब वो नहीं रहा जो पहला हुआ करता था ।

होर्डिंग से लेकर इंटरनेट तक खबरों का जुखाव दिखावे पर हो गया है,असल खबर बाटने के लिए उस खबर को इस कदर घुमा दिया जाता है

की वो एक पूरा एपिसोड बनजाता है,अब इंटरनेट को ही ले ले यहाँ ऐसे विज्ञापन और खबरे मिल जाती है,
जिसको पढ़ कर और देखकर इंसान हसे बिना नहीं रह सकता है,

आज हम आपके लिए ऐसे ही विज्ञापन लाये है,जिसको पढ़कर कैसा भी इंसान हो एक बार तो उसकी हसी छूट ही जाएगी,तो आइये पढ़ते है ये मज़ेदार विज्ञापन………….

