
नए साल की शुरुआत कुछ लोगों के लिए बहुत खुशहाल रहा तो कुछ लोगों के लिए परेशानियों से भरा पड़ा रहा। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के साथ भी हुआ दरअसल पिछले काफी समय से वे बहुत ही परेशानियों से गुजर रही है। जी हां दरअसल कुछ समय पहले उनका नाम धोखा देकर चूना लगाने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं अब उनके सामने एक और नई परेशानी चुकी है।
जी हां हाल ही में खबर आ रही है कि जैकलिन की मां का तबीयत बहुत ज्यादा खराब है रिपोर्ट की मानें तो जैकलिन की मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके वजह से उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसलिए देखा जाए तो जैकलिन फर्नांडिस का नया साल इस बार मुसीबतों से भरा हुआ है। फिलहाल खबर आ रही है, कि उनकी मां की हालत पहले से अब बेहतर है। डॉक्टर का कहना है, कि वे अब खतरे से बाहर है और वे फिलहाल मेडिकल सुपरविजन में ही है।
मां को आया हार्ट अटैक
लगातार जैकलीन फर्नांडिस अपने रिलेटिव के साथ जुड़ी हुई है उनके साथ कांटेक्ट बनाई हुई है ताकि अपने मां का हाल-चाल जान सके। रहा सवाल ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लांड्रिंग केस का तो इस केस के मामले में जैकलीन फर्नांडिस से लगातार पूछताछ चल रही है, जिसकी वजह से जैकलिन ट्रैवल नहीं कर सकती हैं यानी कि वे देश से बाहर नहीं जा सकती हैं। इसलिए वे फिलहाल फेस टाइम के माध्यम से अपनी मां का हाल चाल पता कर रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, कि जैकलीन फर्नांडिस के पेरेंट्स कई सालों से बहरीन में रह रहे हैं और एक सोर्सेज के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस का नाम ईडी की चार्जशीट में 200 करोड़ रुपए के वसूली केस के मामले में शामिल हो चुका है।
कहा जा रहा है कि मुकेश चंद्र शेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को करीबन 10 करोड से भी ज्यादा के महंगे महंगे तोहफे भेजे थे। जिनमें कहा जा रहा है कि डायमंड ज्वेलरी सेट, क्रोकरी, 52 लाख का घोड़ा, 4 फारसी बिल्लियां जिनमें एक बिल्ली का करीब 9 लाख रुपये कीमत है जैसे महंगे महंगे गिफ्ट शामिल थे। इनके अलावा उन दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी बरामद की गई है जिससे साफ पता चल रहा है कि जैकलिन और चंद्रशेखर दोनों बहुत क्लोज है। चंद्रशेखर ने भी यह कंफर्म किया है कि वे और जैकलिन संबंध में है।
यदि जैकलिन के अपकमिंग फ़िल्मों के बारे में बात की जाए तो दे जल्द ही फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार और नुशरत भरुचा के साथ वे नजर आने वाली है। इस फिल्म के अलावा वे अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म बच्चन पांडे में भी वे दिखाई देंगी और फिल्म सर्कस में भी वे और रणवीर सिंह के एक साथ दिखाई देने वाले हैं।