
बॉलीवुड में कुछ कलाकार तो ऐसे होते है जो जानबूझ कर सुर्खियों में आने की कोशिश करते है और कुछ ऐसे है जो अपने आ जाते है और एक ऐसा ही नाम है जेक्लिन का जो की पिछले काफी दिनों से परेशान हो .पिछले दिनों उनका नाम ठग सुकेश के आने के बाद ED ने अपने पास उनको पूछताछ के लिए बुलाया था जिस से ये कलाकार काफी परेशान चल रही है .ये भी खुलासा हुआ है की जेक्लिन को सुकेश ने काफी गिफ्ट भी दिए थे और अब उनका एक विडियो और फोटो वायरल हो रहा है जिसमे उनकी गर्दन पर लव बाईट दिख रही है जिसके कारण उनकी काफी बदनामी हो रही है .ये तस्वीर आने के बाद जेक्लिन काफी परेशान हो रही थी और उन्होंने लोगो से इस मामले को ज्यादा न उठाने के लिए एक अपील भी की थी .
परेशानी से बचने के लिए कर रही है ये काम
पिछले काफी दिनों से जो हो रहा था उसके कारण जेक्लिन दिमागी तौर पर काफी परेशान हो चुकी है ,और इन दिनों वो शान्ति की खोज कर रही है इसके लिए वो बहुत से तरीको का सहारा ले रही है .एक रिपोर्ट की माने तो इस परेशानी से निकलने के लिए जेक्लिन आज कल धर्म का सहारा ले रही है और वो बहुत सी आध्यात्मिक चीजों की तरफ रुख कर रही है .
सूत्रों के अनुसार वो धर्म और आध्यातिम्क से जुडी किताबो का सहारा ले रही है और अपना ज्यादा तर समय इनको पड़ने में ही गुजार रही है ,साथ ही साथ जेक्लिन एक्सरसाइज और मैडिटेशन भी कर रही है .जेक्लिन को लुईस एल की किताबे भी पड़ते हुए देखा जा रहा है जो की शमा और हीलिंग के बारे में है .
जेक्लिन ने की लोगो से ये अपील
अगर आपको पता न हो तो ये बता दे की जेक्लिन मूल रूप से श्री लंका की रहने वाली है और उन्होंने एक बयान दिया है की इस देश के लोगो ने उनको हमेशा से बहुत प्यार और दुलार दिया है .और इन प्यार देने वालो में मीडिया के मेरे प्यारे दोस्त भी शामिल है ,इनसे मेने बहुत कुछ सिखा भी है और आप सब को पता है की में इस समय बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हु .मेरी अपने दोस्तों से ये अपील है की ऐसे कोई भी फोटो और विडियो मीडिया में न शेयर करे जो की किसी की निजता को ख़राब करती है क्योकि ऐसा आप अपने परिवार के लोगो के साथ भी नहीं कर सकते तो मेरे साथ क्यों कर रहे है .
ये नहीं की जेक्लिन की मुसीबत सिर्फ सुकेश के साथ नाम आने से ही बड रही हो बल्कि उनकी माँ को पिछले दिन दिल का दौरा भी पड़ गया था और उनको हॉस्पिटल में आदमी भी करना पड़ा था .जेक्लिन के माँ और बाप दोनों बहरीन में रहते है ,और अगर उनके काम की बात करे तो बहुत ही जल्द जेक्लिन एक फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है .