
बीते कुछ दिन पहले ही रिलायंस जिओ के द्वारा जिओ फोन नेक्स्ट लांच किया गया था। बताया गया है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसमें काफी कम कीमत पर सभी सुविधाएं और फीचर्स उपलब्ध करा कर दिए गए हैं। यह ऐसा स्मार्टफोन है जो सामान्य से सामान्य व्यक्ति की पहुंच तक बना हुआ है और हर किसी के लिए काफी उपयुक्त साबित हो रहा है। ऐसे में जिओ की ओर से एक और नया ऐलान साल 2022 के लिए किया जाने वाला है जो कि रिलायंस जिओ के सभी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
लांच होने जा रहा जिओ लैपटॉप और जिओ टीवी
बता दें कि रिलायंस जिओ अब केवल सिम कार्ड और मोबाइल फोन तक सीमित ना रहते हुए अपनी इस कार्यशैली को आगे बढ़ा कर आने वाले समय में जियो टेबलेट समेत जिओ TV और जिओ लैपटॉप ही लॉन्च करने वाला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है कि रिलायंस जिओ आने वाले समय में अपने दो बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है जिसमें रिलायंस जिओ टीवी और जिओ टेबलेट शामिल होंगे। परंतु इन दोनों भी हार्डवेयर प्रोडक्ट के लॉन्चिंग का समय और तारीख अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
जिओ टीवी के बारे में
बता दें कि जिओ टीवी में सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलेगा। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाले समय में जिओ टीवी जिओ सेट टॉप बॉक्स के साथ ही लांच की जा सकती है। वही कस्टमर को अपनी सुविधा के हिसाब से अलग-अलग साइज में यह टीवी उपलब्ध कराया जाएगा और बात की जाए जिओ के टेबलेट की तो इस टेबलेट को गूगल के साथ साझेदारी ने बनाया जा रहा है और यह टेबलेट PragatiOS के साथ दिया जाने वाला है। ऐसे में जिओ फोन नेक्स्ट की तरह यह टेबलेट और टीवी भी किफायती दाम पर मिलने की ग्राहकों को उम्मीद है।
जिओ लैपटॉप के बारे में
इस जियो टेबलेट में कॉलकॉम प्रोफ़ेसर होगा और यह गूगल प्ले स्टोर और को भी सपोर्ट करेगा। वही जिओ लैपटॉप की बात की जाए तो यह लैपटॉप MT8788 प्रोसेसर के साथ मिलेगा और इसमें दो 2GB RAM उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके साथ ही यह जिओ बुक लैपटॉप स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ दिया जाएगा जिसमें स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर लगाया गया है। वही बात की जाए इस लैपटॉप के एप्लीकेशंस की तो इसमें जिओ के सभी एप्लीकेशंस प्रि इंस्टॉल रूप में आपको प्राप्त होंगे।
YOURAJ anandrao pawar
My jio smart phone vg
Rahul Solanki